ETV Bharat / state

आगरा: देश में जहां भी दिखेगा औरंगजेब का नाम उसे उखाड़ फेकेंगे: नवीन जैन - संविधान का आत्मा

etv bharat
महापौर नवीन जैन
author img

By

Published : May 18, 2022, 5:05 PM IST

Updated : May 18, 2022, 8:45 PM IST

17:01 May 18

महापौर नवीन जैन ने कहा कि देश में जहां भी दिखेगा औरंगजेब का नाम, उसे उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि औरंगजेब मुगल काल का सबसे बड़ा आतंकवादी था. औरंगजेब ने हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा अपमान किया और मंदिरों को तोड़ा है.

अपनी बातें रखते महापौर नवीन जैन

आगरा: महापौर नवीन जैन ने कहा कि देश में जहां भी दिखेगा औरंगजेब का नाम, उसे उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि औरंगजेब मुगल काल का सबसे बड़ा आतंकवादी था. औरंगजेब ने हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा अपमान किया और मंदिरों को तोड़ा है.

देश में ज्ञानवापी विवाद और ताजमहल मंदिर या मकबरा विवाद से हल्ला मचा हुआ है. दोनों विवाद अभी थमे नहीं है. बुधवार शाम आगरा में राष्ट्रीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा महापौर नवीन जैन ने मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में जहां भी औरंगजेब का नाम दिखेगा या उसके नाम की पट्टिका मिलेगी. उसे उखाड़ फेंके.

औरंगजेब को लेकर महापौर नवीन जैन ने कहा कि वह मुगल काल का आतंकवादी शासक था जो इस देश का नहीं था. फिर उसका नाम यहां क्यों दिखे. उसके नाम की पट्टिका यहां नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही ज्ञानवापी विवाद को लेकर महापौर नवीन जैन ने कहा कि शिवलिंग को फव्वारे का रूप दिया गया है. न्यायालय का आदेश सभी को मानना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः ज्ञानवापी विवाद: 9 दरवाजों के 9 तालों में बंद वो राज, जिसकी सुरक्षा को 3 शिफ्ट में हो रही निगरानी

गौरतलब है कि आगरा के महापौर नवीन जैन देशभर के महापौर की राष्ट्रीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनका कहना है कि मुगल सल्तनत से जुड़े हुए लोगों के नाम पर आगरा में जो भी जगह, चौराहे और तिराहे थे, उन्हें उन्होंने बदलने का काम किया है. हम लगातार इन्हें बदल भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुगल काल का सबसे क्रूर शासक औरंगजेब था. औरंगजेब ने सबसे ज्यादा हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाया. हिंदू मंदिर उसने तोड़े. उसने हिंदुओं का खूब धर्म परिवर्तन कराया. लोगों को इस्लाम कबूल कराया जो धर्म परिवर्तन करने से इंकार करते थे. उन्हें खोलते पानी में डलवा देता था.

औरंगजेब वो मुगल शासक था जिसने पूरे हिंदू समाज को अपमानित किया. उसने अपने पिता शाहजहां को भी कैद करके रखा था. अपने भाई की हत्या भी की थी. जो अपने पिता, भाई और परिवार का नहीं हुआ. जो हमारे देश का नहीं था, हम उसका नाम क्यों लें. अफसोस है कि देश में तमाम लोग हैं जो औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं. उनके लिए भी देश में जगह नहीं है. उन्हें भी देश छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि देशभर के महापौर को वह पत्र लिख रहे हैं और उनसे यही मांग है कि उनके शहर में या क्षेत्र में कहीं भी औरंगजेब के नाम की पट्टिका है या कोई जगह है तो उस पट्टिका को उखाड़ फेंके. वहां का नाम बदल दें. वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने कांग्रेस सरकार में जिस रोड का नाम औरंगजेब रोड रखा गया था. उसका नाम बदलकर देश के राष्ट्रपति रहे और वैज्ञानिक अब्दुल कलाम रोड रखा है. हमें अब्दुल कलाम जैसे लोग चाहिए. जो देश भक्त, देश के प्रति निष्ठावान, सभी धर्म का सम्मान करने वाले हों न कि औरंगजेब जैसे लोग.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

17:01 May 18

महापौर नवीन जैन ने कहा कि देश में जहां भी दिखेगा औरंगजेब का नाम, उसे उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि औरंगजेब मुगल काल का सबसे बड़ा आतंकवादी था. औरंगजेब ने हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा अपमान किया और मंदिरों को तोड़ा है.

अपनी बातें रखते महापौर नवीन जैन

आगरा: महापौर नवीन जैन ने कहा कि देश में जहां भी दिखेगा औरंगजेब का नाम, उसे उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि औरंगजेब मुगल काल का सबसे बड़ा आतंकवादी था. औरंगजेब ने हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा अपमान किया और मंदिरों को तोड़ा है.

देश में ज्ञानवापी विवाद और ताजमहल मंदिर या मकबरा विवाद से हल्ला मचा हुआ है. दोनों विवाद अभी थमे नहीं है. बुधवार शाम आगरा में राष्ट्रीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा महापौर नवीन जैन ने मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में जहां भी औरंगजेब का नाम दिखेगा या उसके नाम की पट्टिका मिलेगी. उसे उखाड़ फेंके.

औरंगजेब को लेकर महापौर नवीन जैन ने कहा कि वह मुगल काल का आतंकवादी शासक था जो इस देश का नहीं था. फिर उसका नाम यहां क्यों दिखे. उसके नाम की पट्टिका यहां नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही ज्ञानवापी विवाद को लेकर महापौर नवीन जैन ने कहा कि शिवलिंग को फव्वारे का रूप दिया गया है. न्यायालय का आदेश सभी को मानना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः ज्ञानवापी विवाद: 9 दरवाजों के 9 तालों में बंद वो राज, जिसकी सुरक्षा को 3 शिफ्ट में हो रही निगरानी

गौरतलब है कि आगरा के महापौर नवीन जैन देशभर के महापौर की राष्ट्रीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनका कहना है कि मुगल सल्तनत से जुड़े हुए लोगों के नाम पर आगरा में जो भी जगह, चौराहे और तिराहे थे, उन्हें उन्होंने बदलने का काम किया है. हम लगातार इन्हें बदल भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुगल काल का सबसे क्रूर शासक औरंगजेब था. औरंगजेब ने सबसे ज्यादा हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाया. हिंदू मंदिर उसने तोड़े. उसने हिंदुओं का खूब धर्म परिवर्तन कराया. लोगों को इस्लाम कबूल कराया जो धर्म परिवर्तन करने से इंकार करते थे. उन्हें खोलते पानी में डलवा देता था.

औरंगजेब वो मुगल शासक था जिसने पूरे हिंदू समाज को अपमानित किया. उसने अपने पिता शाहजहां को भी कैद करके रखा था. अपने भाई की हत्या भी की थी. जो अपने पिता, भाई और परिवार का नहीं हुआ. जो हमारे देश का नहीं था, हम उसका नाम क्यों लें. अफसोस है कि देश में तमाम लोग हैं जो औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं. उनके लिए भी देश में जगह नहीं है. उन्हें भी देश छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि देशभर के महापौर को वह पत्र लिख रहे हैं और उनसे यही मांग है कि उनके शहर में या क्षेत्र में कहीं भी औरंगजेब के नाम की पट्टिका है या कोई जगह है तो उस पट्टिका को उखाड़ फेंके. वहां का नाम बदल दें. वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने कांग्रेस सरकार में जिस रोड का नाम औरंगजेब रोड रखा गया था. उसका नाम बदलकर देश के राष्ट्रपति रहे और वैज्ञानिक अब्दुल कलाम रोड रखा है. हमें अब्दुल कलाम जैसे लोग चाहिए. जो देश भक्त, देश के प्रति निष्ठावान, सभी धर्म का सम्मान करने वाले हों न कि औरंगजेब जैसे लोग.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 18, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.