ETV Bharat / state

आगरा में 500 साल पुराने हनुमान मंदिर के नवनिर्मित द्वार का हुआ उद्घाटन

यूपी के आगरा में मंगलवार को 500 साल पुराने हनुमान मंदिर के नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन किया गया. मंदिर के 36 फुट ऊंचे विशाल प्रवेश द्वार का महापौर द्वारा भव्य लोकार्पण किया गया.

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:19 AM IST

नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन.
नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन.

आगरा: नवरात्र के शुभ अवसर पर मंगलवार को आगरा-मथुरा बाईपास रोड पर लंगड़े की चौकी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के 36 फुट ऊंचे विशाल प्रवेश द्वार का महापौर नवीन जैन द्वारा भव्य लोकार्पण किया गया. साथ ही विशाल द्वार पर स्थापित हनुमान भगवान जी की नई प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर नवीन जैन ने सबसे पहले हनुमान मंदिर के दरवाजे पर बाहर से ही हनुमान जी के दर्शन किए. आयोजकों द्वारा सभी का पगड़ी-दुपट्टा पहनाकर व चंदन लगाकर स्वागत-सत्कार किया गया. क्षेत्रीय लोगों में भी प्राचीन मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाने की खुशी झलक रही थी.

36 फीट ऊंचे प्रवेश द्वार पर चढ़ने के लिए नगर निगम द्वारा क्रेन लगाई गई थी. क्रेन पर लगी टोली पर महापौर नवीन जैन ने ध्वज की पूजा की. सबसे पहले उन्होंने प्रवेश द्वार के ऊपर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर धार्मिक ध्वज की स्थापना की. उसके बाद धार्मिक रीति-रिवाज से मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया.


महापौर ने दी जानकारी
महापौर नवीन जैन ने बताया कि लंगड़े की चौकी पर स्थित हनुमान जी का यह मंदिर काफी प्राचीन है. यहां दूर-दूर से लोग पूजा-अर्चना करने के लिए तो आते हैं, लेकिन कोई प्रवेश द्वार न होने से अन्य लोगों को यहां के प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी नहीं हो पाती थी. इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर नगर निगम द्वारा भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाने का कार्य शुरू कराया गया था. लगभग डेढ़ महीने में यह प्रवेश द्वार 22 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. महापौर ने इसके लिए नगर निगम के अधिकारी व आयोजकों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया.

रेड स्टोन से बनाई गई मूर्ति
आगरा नगर निगम द्वारा इस प्रवेश द्वार को रेड स्टोन से बनाया गया है. इस प्रवेश द्वार की लंबाई 25 फुट, चौड़ाई 15 फुट और ऊंचाई 36 फुट है. प्रवेश द्वार के ऊपर हनुमान भगवान जी की 5 फुट ऊंचाई की मूर्ति लगाई गई है, जो रेड स्टोन से ही बनाई गई है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर मंदिर का इतिहास भी अंकित किया गया है.

इस मौके पर आरएसएस के आलोक कुलश्रेष्ठ जी, हरि शंकर जी, पंकज खंडेलवाल जी, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, ब्रज क्षेत्र के के उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, पार्षद नेहा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.

आगरा: नवरात्र के शुभ अवसर पर मंगलवार को आगरा-मथुरा बाईपास रोड पर लंगड़े की चौकी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के 36 फुट ऊंचे विशाल प्रवेश द्वार का महापौर नवीन जैन द्वारा भव्य लोकार्पण किया गया. साथ ही विशाल द्वार पर स्थापित हनुमान भगवान जी की नई प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर नवीन जैन ने सबसे पहले हनुमान मंदिर के दरवाजे पर बाहर से ही हनुमान जी के दर्शन किए. आयोजकों द्वारा सभी का पगड़ी-दुपट्टा पहनाकर व चंदन लगाकर स्वागत-सत्कार किया गया. क्षेत्रीय लोगों में भी प्राचीन मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाने की खुशी झलक रही थी.

36 फीट ऊंचे प्रवेश द्वार पर चढ़ने के लिए नगर निगम द्वारा क्रेन लगाई गई थी. क्रेन पर लगी टोली पर महापौर नवीन जैन ने ध्वज की पूजा की. सबसे पहले उन्होंने प्रवेश द्वार के ऊपर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर धार्मिक ध्वज की स्थापना की. उसके बाद धार्मिक रीति-रिवाज से मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया.


महापौर ने दी जानकारी
महापौर नवीन जैन ने बताया कि लंगड़े की चौकी पर स्थित हनुमान जी का यह मंदिर काफी प्राचीन है. यहां दूर-दूर से लोग पूजा-अर्चना करने के लिए तो आते हैं, लेकिन कोई प्रवेश द्वार न होने से अन्य लोगों को यहां के प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी नहीं हो पाती थी. इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर नगर निगम द्वारा भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाने का कार्य शुरू कराया गया था. लगभग डेढ़ महीने में यह प्रवेश द्वार 22 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. महापौर ने इसके लिए नगर निगम के अधिकारी व आयोजकों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया.

रेड स्टोन से बनाई गई मूर्ति
आगरा नगर निगम द्वारा इस प्रवेश द्वार को रेड स्टोन से बनाया गया है. इस प्रवेश द्वार की लंबाई 25 फुट, चौड़ाई 15 फुट और ऊंचाई 36 फुट है. प्रवेश द्वार के ऊपर हनुमान भगवान जी की 5 फुट ऊंचाई की मूर्ति लगाई गई है, जो रेड स्टोन से ही बनाई गई है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर मंदिर का इतिहास भी अंकित किया गया है.

इस मौके पर आरएसएस के आलोक कुलश्रेष्ठ जी, हरि शंकर जी, पंकज खंडेलवाल जी, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, ब्रज क्षेत्र के के उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, पार्षद नेहा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.