आगरा: बसपा सुप्रीमो पूर्व सीएम मायावती बुधवार दोपहर करीब दो बजे आगरा पहुंचीं. यहां मीना बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. वह बोलीं कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के षड्यंत्र में किसी को नहीं आना है. ये साम-दाम-दंड-भेद से आपको तोड़ने का प्रयास करेंगे लेकिन आपको बसपा का ही साथ देना है. भाजपा जहां आरएसएस के एजेंडा पर काम करती है वहीं, सपा की सरकार में गुंडाराज और माफियाराज रहता है. कांग्रेस हमेशा नाटकबाजी करती है. 2022 में बसपा एक बार फिर 2007 विधानसभा चुनाव की तरह चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सरकार बनाएगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंच से अपने चिर-परिचित अंदाज में सबसे पहले कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि आजादी के बाद से ज्यादातर समय तक केंद्र और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही तब भी विकास नहीं हुआ. दलितों का शोषण किया गया. हमेशा दलितों के हितैषी होने का कांग्रेस ने दावा किया. सरकार बनने पर उन्हें दरकिनार कर दिया गया.
बसपा सरकार में दलितों के हितों की बात की गई. सर्वसमाज के हितों की बात की गई इसलिए कांग्रेस से सतर्क रहना है. इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा नेता मीडिया के सामने झूठ बोल-बोल कर माहौल बनाते हैं. आपने भाजपा के 5 साल के कार्य को भी देखा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कितने आवास बनाए गए. कितने गरीबों को घर मिले. बसपा सरकार में आगरा में हजारों गरीबों को आवास दिए गए. गरीबों के हित की बात की गई.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार में तमाम लोगों को आवाज उठाने पर जेल में डाल दिया गया. हम सत्ता में आएंगे तो ऐसे मामलों की जांच कराकर निर्दोष लोगों को जेल से बाहर निकाल कर अपराधी माफियाओं को जेल में भेजेंगे.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, सपा सरकार में गुंडाराज होता है. सपा ने हमेशा गुंडे और माफियाओं को बढ़ावा दिया. सपा सरकार में ही जिन जिन महापुरुषों के नाम पर जिले और संस्थानों के नाम बसपा की ओर से घोषित किए गए थे उन्हें दरकिनार कर दिया गया.उनके नाम बदल दिए गए. इस बार हम 2007 वाला प्रदर्शन दोहराएंगे.
ये भी पढ़ेंः स्वाति सिंह ऐसे बनीं फायर ब्रांड नेता, इन वजहों से कटा टिकट...
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा सरकार में यहां तमाम विकास कार्य हुए थे जिसे लोग आज भी याद करते हैं. आगरा दलितों की राजधानी है. मैंने दलितों की राजधानी से अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया है. मैं लगातार पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई थी. बीते 2 साल में मैं सिर्फ 2 दिन ही दिल्ली गई जब मेरी मां का निधन हुआ था. मैंने टिकट वितरण का काम ही अपने हाथ में लिया और एक-एक प्रत्याशी से खुद बात करके टिकट फाइनल किया है.
मेरा सब से यही कहना है कि, बसपा का चुनाव चिन्ह विशालकाय हाथी है. वैसे ही आप लोगों की आबादी भी यहां बहुत ज्यादा है. आप लोग उसी तरह से मतदान वाले दिन बसपा के प्रत्याशियों को वोट दें. अपील है कि बीमार और बुजुर्गों को छोड़कर बाकी सभी मतदान के दिन सबसे पहले सुबह मतदान करें. उस दिन उपवास रखें. सबसे पहले मतदान करें और फिर खाना खाएं.
यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमारा वोट कोई और न डाल सके. इसे लेकर सतर्क रहें. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कई बार मंच से इस बात का भी जिक्र किया कि 2022 में बसपा 2007 विधानसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन को दोहराएगी. भाजपा और सपा को लेकर जनता में आक्रोश है. बसपा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की बात करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप