ETV Bharat / state

आगरा को जल्द मिलेगी जाम से निजात, मास्टर प्लान तैयार - जाम से मुक्ति के लिए मास्टर प्लान तैयार

आगरावासियों को अब जाम की समस्या (Traffic Problem) से निजात मिलेगी. आईजी नवीन अरोड़ा ने शहरवासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत 45 दिनों में शहर के मुख्य मार्गों की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करना शामिल है.

जाम से निजात के लिए मास्टर प्लान तैयार
जाम से निजात के लिए मास्टर प्लान तैयार
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 9:04 AM IST

आगरा: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक क्षेत्र ताजनगरी को अब जल्द ही जाम के झाम (Traffic Probem) से निजात मिलने वाली है. इसको लेकर आईजी नवीन अरोड़ा ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत 45 दिन के अंदर शहर के प्रमुख मुख्य मार्गों की यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी.

इस मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए आईजी नवीन अरोड़ा गुरुवार को हरीपर्वत चौराहे का निरीक्षण करने पहुंचे. आईजी नवीन अरोड़ा के साथ एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार भी मौजूद रहे. नवीन अरोड़ा ने थाना हरीपर्वत चौराहे की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही हरीपर्वत चौराहे की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थों को आदेश दिए.

जाम से निजात के लिए मास्टर प्लान तैयार
वहीं खराब ट्रैफिक लाइटों को जल्द ठीक कराने के आदेश दिए. इस दौरान सड़कों पर गलत तरीके से पार्क वाहनों के ई-चालान किए गए. सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई. उन्हें अगले 24 घंटे का समय दिया गया है, जिससे वह अपनी अस्थायी दुकान फुटपाथ से हटा लें. वहीं आईजी ने अवैध पार्किंग को जल्द खत्म करने के आदेश दिए हैं.आईजी ने 45 दिनों के अंदर शहर को जाम मुक्त करने का दावा किया है. जिसके तहत शहर के 10 प्रमुख चौराहों की जिम्मेदारी आईजी ने एसपी रैंक के अधिकारियों को सौंपी है. हरीपर्वत चौराहे की जिम्मेदारी एसपी सिटी विकास कुमार को दी गई है. आईजी के निर्देशानुसार शाम 6 बजे से लेकर 10 बजे तक जिम्मेदार अधिकारी सड़कों पर नजर आएंगे. जो यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में योगदान देंगे.आईजी नवीन अरोड़ा के अनुसार न्यू रिक्रूटमेंट सिपाही ओर ट्रैफिक पुलिस को एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें उन्हें जाम के झाम से निपटने के गुण सिखाये जाएंगे. जाम की अवस्था में कंट्रोल रूम से भी मदद ली जाएगी जिसमे थाना प्रभारी ओर चौकी प्रभारियों की अहम भूमिका रहेगी.आईजी नवीन अरोड़ा के मास्टर प्लान में अन्य सरकारी महकमे भी संयुक्त रूप से पुलिस की सहायता करेंगे. अवैध पार्किंग ओर कब्जों को खत्म कराया जाएगा. सड़कों की मरम्मत ओर फूटपाथ की पेंटिंग करायी जाएगी. सड़कों पर स्थापित पेड़ों की छटाई करायी जाएगी. जिससे ट्रैफिक सिंग्नल वाहन चालकों को दिखाई दे सके. अनावश्यक कट्स को बेरिकेड्स लगा कर बंद कराया जाएगा. जिससे हादसों पर अंकुश लग सके.

इसे भी पढ़ें-ताजमहल की टिकट विंडो खोलने की मांग, पर्यटकों ने कहा- ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हो रही परेशानी

आगरा: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक क्षेत्र ताजनगरी को अब जल्द ही जाम के झाम (Traffic Probem) से निजात मिलने वाली है. इसको लेकर आईजी नवीन अरोड़ा ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत 45 दिन के अंदर शहर के प्रमुख मुख्य मार्गों की यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी.

इस मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए आईजी नवीन अरोड़ा गुरुवार को हरीपर्वत चौराहे का निरीक्षण करने पहुंचे. आईजी नवीन अरोड़ा के साथ एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार भी मौजूद रहे. नवीन अरोड़ा ने थाना हरीपर्वत चौराहे की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही हरीपर्वत चौराहे की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थों को आदेश दिए.

जाम से निजात के लिए मास्टर प्लान तैयार
वहीं खराब ट्रैफिक लाइटों को जल्द ठीक कराने के आदेश दिए. इस दौरान सड़कों पर गलत तरीके से पार्क वाहनों के ई-चालान किए गए. सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई. उन्हें अगले 24 घंटे का समय दिया गया है, जिससे वह अपनी अस्थायी दुकान फुटपाथ से हटा लें. वहीं आईजी ने अवैध पार्किंग को जल्द खत्म करने के आदेश दिए हैं.आईजी ने 45 दिनों के अंदर शहर को जाम मुक्त करने का दावा किया है. जिसके तहत शहर के 10 प्रमुख चौराहों की जिम्मेदारी आईजी ने एसपी रैंक के अधिकारियों को सौंपी है. हरीपर्वत चौराहे की जिम्मेदारी एसपी सिटी विकास कुमार को दी गई है. आईजी के निर्देशानुसार शाम 6 बजे से लेकर 10 बजे तक जिम्मेदार अधिकारी सड़कों पर नजर आएंगे. जो यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में योगदान देंगे.आईजी नवीन अरोड़ा के अनुसार न्यू रिक्रूटमेंट सिपाही ओर ट्रैफिक पुलिस को एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें उन्हें जाम के झाम से निपटने के गुण सिखाये जाएंगे. जाम की अवस्था में कंट्रोल रूम से भी मदद ली जाएगी जिसमे थाना प्रभारी ओर चौकी प्रभारियों की अहम भूमिका रहेगी.आईजी नवीन अरोड़ा के मास्टर प्लान में अन्य सरकारी महकमे भी संयुक्त रूप से पुलिस की सहायता करेंगे. अवैध पार्किंग ओर कब्जों को खत्म कराया जाएगा. सड़कों की मरम्मत ओर फूटपाथ की पेंटिंग करायी जाएगी. सड़कों पर स्थापित पेड़ों की छटाई करायी जाएगी. जिससे ट्रैफिक सिंग्नल वाहन चालकों को दिखाई दे सके. अनावश्यक कट्स को बेरिकेड्स लगा कर बंद कराया जाएगा. जिससे हादसों पर अंकुश लग सके.

इसे भी पढ़ें-ताजमहल की टिकट विंडो खोलने की मांग, पर्यटकों ने कहा- ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हो रही परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.