आगरा: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति-2022-23 (NMMS) का परिणाम बुधवार को जारी हुआ है. जिसमें खेरागढ़ की ग्राम पंचायत खानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के 8 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जिसमें छात्र नितेश कुमार ने उत्तर प्रदेश में दूसरा और आगरा मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. नितेश की सफलता से अध्यापक, माता-पिता गदगद है. इसके साथ ही सभी ने सफल होने वाले विद्यार्थियों को फूल मालाओं से स्वागत किया है.
एनएमएमस की परीक्षा में शिवम कुमार ने 18वां, रोशनी कुमारी ने 23वां, अंजली कुमारी ने 24वां, रोहित ने 25वां, प्रभात ने 30वां स्थान, फ्रीडा कुमारी ने 31वां और अविनाश सिंह ने 34 वां स्थान प्राप्त किया है. सभी सफल विद्यार्थियों का गुरुवार को उच्चप्राथमिक विद्यालय खानपुर में ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का किया गया स्वागत. वहीं, विद्यालय के अध्यापक राकेश सिकरवार ने बताया कि कक्षा आठ में पढ़ने वाले बच्चों के लिए उन्होंने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत कराई. छुट्टी के बाद वह इस परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को फ्री में पढ़ाते थे. उन्होंने बताया कि 13 नवबंर 2022 में जीआईसी आगरा में परीक्षा कराई गई थी. इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए हर महीने 1000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में नितेश से एक अंक अधिक प्रयागराज के छात्र के आए हैं, जो यूपी टॉप है. 135 अंक लेकर नितेश यूपी में द्वितीय स्थान पर है. बता दें कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में आगरा जिले से 264 बच्चों ने सफलता पाई है, जिसमें खेरागढ़ ब्लॉक से 35 बच्चे हैं. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में बच्चे शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद की सेंट्रल जेल में 30 कैदियों में कोरोना के लक्षण, हड़कंप