ETV Bharat / state

आगरा में बरातियों से भरी पिकअप पलटी, कई बाराती हुए घायल, एक ने दम तोड़ा - थाना जगनेर क्षेत्र

यूपी के आगरा में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी पिकअप पलटने से कई लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 11:05 AM IST

आगरा : जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में धौलपुर भरतपुर हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच 123 पर बारातियों से भरी पिकअप का एक्सल टूटने से असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें कई बाराती घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं एक बाराती ने उपचार के दौरान आगरा में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में कई बाराती घायल
सड़क हादसे में कई बाराती घायल

पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार देर शाम करीब सात बजे के थाना जगनेर अंतर्गत धौलपुर भरतपुर एनएच 123 पर हुआ. नगला पलटू, जगनेर निवासी विपतीराम के बेटे मुकेश की बारात सोमवार दोपहर राजस्थान के बसेड़ी के गांव बनौरा में गई थी. लगभग तीस बाराती पिकअप में सवार होकर गए थे. देर शाम करीब सात बजे लौटते समय अचानक से सिद्ध बाबा मंदिर के पास हाइवे पर चलती पिकअप का एक्सल टूट गया, जिससे वह पलट गई. उसके पलटने से उसमें बैठे बरातियों की चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी पर जगनेर पुलिस पहुंच गई. हादसे में घायल बरातियों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. दो एंबुलेंस धौलपुर और तीन एंबुलेस जगनेर सीएचसी पर पहुंची.

अस्पतालों में घायलों का चल रहा उपचार
अस्पतालों में घायलों का चल रहा उपचार

हादसे में ये हुए घायल : सामरा, फतेहपुर सीकरी निवासी रघुवीर, राजकुमार, होतम, बब्बर, जगदीश, सूरज, ब्रजेश, राजवीर, लोकेश, मोहित, महावीर, कान्हा, भरत सिंह आदि घायल हो गए.


उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ा : हादसे में जगनेर सीएचसी पर करीब बारह महिला, पुरुष और बच्चे घायलावस्था में पहुंचे, जिनमें से ग्यारह को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया था और एक बच्ची को उपचार के बाद सीएचसी से ही छुट्टी दे दी गई. घायल रघुवीर ने उपचार के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.


एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि 'घायल रघुवीर ने उपचार के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया, वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.'

यह भी पढ़ें

आगरा : जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में धौलपुर भरतपुर हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच 123 पर बारातियों से भरी पिकअप का एक्सल टूटने से असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें कई बाराती घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं एक बाराती ने उपचार के दौरान आगरा में दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में कई बाराती घायल
सड़क हादसे में कई बाराती घायल

पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार देर शाम करीब सात बजे के थाना जगनेर अंतर्गत धौलपुर भरतपुर एनएच 123 पर हुआ. नगला पलटू, जगनेर निवासी विपतीराम के बेटे मुकेश की बारात सोमवार दोपहर राजस्थान के बसेड़ी के गांव बनौरा में गई थी. लगभग तीस बाराती पिकअप में सवार होकर गए थे. देर शाम करीब सात बजे लौटते समय अचानक से सिद्ध बाबा मंदिर के पास हाइवे पर चलती पिकअप का एक्सल टूट गया, जिससे वह पलट गई. उसके पलटने से उसमें बैठे बरातियों की चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी पर जगनेर पुलिस पहुंच गई. हादसे में घायल बरातियों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. दो एंबुलेंस धौलपुर और तीन एंबुलेस जगनेर सीएचसी पर पहुंची.

अस्पतालों में घायलों का चल रहा उपचार
अस्पतालों में घायलों का चल रहा उपचार

हादसे में ये हुए घायल : सामरा, फतेहपुर सीकरी निवासी रघुवीर, राजकुमार, होतम, बब्बर, जगदीश, सूरज, ब्रजेश, राजवीर, लोकेश, मोहित, महावीर, कान्हा, भरत सिंह आदि घायल हो गए.


उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ा : हादसे में जगनेर सीएचसी पर करीब बारह महिला, पुरुष और बच्चे घायलावस्था में पहुंचे, जिनमें से ग्यारह को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया था और एक बच्ची को उपचार के बाद सीएचसी से ही छुट्टी दे दी गई. घायल रघुवीर ने उपचार के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.


एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि 'घायल रघुवीर ने उपचार के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया, वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.'

यह भी पढ़ें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.