आगरा: ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक ने अपने सगे जीजा की गोली मारकर हत्या (man killed sister husband in agra) कर दी. आरोपी बाइक से आया गांव में आया. उसने घर में सो रहे जीजा के सीने में गोली मारी और बाइक से फरार हो गया. गोली की आवाज और चीख सुनकर परिजन जाग गए. चीख पुकार से हड़कंप मच गया. परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए. आनन फानन में घायल को एसएन मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत (murder in agra) घोषित कर दिया. इसके बाद घर में कोहराम मच गया है. एसीपी सदर अर्चना सिंह ने कहा आरोपी जल्द ही सलाखों को पीछे होगा.
मामला सदर थाना क्षेत्र के गावं रोहता का है. राजस्थान के धौलपुर में बाड़ी बसेड़ी क्षेत्र निवासी राज ने दस माह पहले जगनेर के तांतपुर निवासी रामा से लव मैरिज की थी. राज और रामा की लव मैरिज से रामा के परिजन खिलाफ थे. इसलिए, परिजन दुश्मनी मान बैठे. लव मैरिज करने से गुस्साए रामा के भाई ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. स्थानीय निवासी योगेश ने बताया कि, महिला रामा का छोटा भाई बाइक से सोमवार दे रात आया था. वह उनके कमरे में गया. जहां पर राज के सीने में गोली मारी और बाइक स्टार्ट करके भाग गया. इधर, पति की हत्या से गर्भवती रामा की तबियत खराब हो गई. उसे भी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि, गांव रोहता में दस दिन पहले ही राज और रामा किराए पर रहने आए थे. रामा गर्भवती है. उसकी दस-15 दिन में डिलीवरी होनी थी. इसलिए, पत्नी रामा को लेकर राज यहां किराए पर कमरा लेकर रहने लगा था. राज और रामा की लव मैरिज से नाराज रामा के सगे छोटे भाई ने गोली मारकर राज की हत्या की. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जिससे उसकी बाइक का नंबर पता चल सके. इसके साथ ही आरोपी हत्या करके किधर भागा है. यह पता चल सके.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग के शूटरों के साए में रहती थी शाइस्ता परवीन, ऐसे हुआ खुलासा