ETV Bharat / state

माता के दरबार में नाचते समय गिरा व्यक्ति, मौके पर मौत - man died while dancing in Agra

आगरा जिले में माता के दरबार में नाचते समय एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

etv bharat
मौत
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:55 PM IST

आगराः पिनाहट थाना क्षेत्र (pinhat police station) के मोहल्ला नयापुरा (Mohalla Nayapura) में माता के दरबार में नाचते समय एक अधेड़ गिरकर बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि रामहरि(50) निवासी गांव बघरैना थाना बासौनी सोमवार को कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में अपनी बहन कल्लो देवी के घर आया हुआ था. यहां पर स्थापित माता की मूर्ति दरबार में डीजे के लांगुरिया भजनों पर नाच रहा था.
काफी देर तक नाचने के बाद अचानक व्यक्ति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. होश न आने पर गंभीर अवस्था में परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे (रामहरि) एंबुलेंस की मदद से सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

आगराः पिनाहट थाना क्षेत्र (pinhat police station) के मोहल्ला नयापुरा (Mohalla Nayapura) में माता के दरबार में नाचते समय एक अधेड़ गिरकर बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि रामहरि(50) निवासी गांव बघरैना थाना बासौनी सोमवार को कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा में अपनी बहन कल्लो देवी के घर आया हुआ था. यहां पर स्थापित माता की मूर्ति दरबार में डीजे के लांगुरिया भजनों पर नाच रहा था.
काफी देर तक नाचने के बाद अचानक व्यक्ति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. होश न आने पर गंभीर अवस्था में परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे (रामहरि) एंबुलेंस की मदद से सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः विंध्याचल नवरात्रि मेले में ड्यूटी कर रहे सिपाही की मौत

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.