आगरा: विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव कुरगवा में करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की सूचना पर विद्युत केंद्र पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत किया.
लापरवाही से गई जान
- शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कुरगवा विद्युत केंद्र पर बिजली खराब हो गई.
- विद्युत केंद्र पर तैनात कर्मचारी एसएसओ बृजेंद्र चौहान के कहने पर खराबी को दूर करने के लिए छोटेलाल विद्युत पोल पर चढ़ा.
- बिजली ठीक करते समय छोटेलाल करंट की चपेट में आ गया.
- इलाज के लिए आगरा ले जाते समय छोटेलाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण परिजनों के साथ विद्युत केन्द्र पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
- पुलिस ने परिजनों को समझाकर एत्मादपुर से ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए और परिजनों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें - वाह रे बिजली विभाग, बिना कनेक्शन के ही चार महीने से भेज रहा बिल
परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि मृतक छोटेलाल दो वर्ष से विद्युत केंद्र पर रह रहा था. विद्युत विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उसे जल्द ही नियुक्ति दे दी जाएगी.
एसएसओ ने सुबह फोन कर बुलाया था
परिजनों के मुताबिक विद्युत केंद्र पर तैनात एसएसओ बृजेंद्र चौहान ने सुबह करीब 5 बजे छोटेलाल के मोबाइल पर कॉल किया था, कॉल मृतक की बड़ी पुत्री ने उठाया था, जिस पर एसएसओ ने कहा था कि छोटेलाल को जल्द विद्युत केंद्र पर भेज दो. एसएसओ की सूचना पर छोटेलाल करीब 10 बजे विद्युत केंद्र पहुंच गया, जहां यह घटना घटित हो गई.
घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है कि आखिर कैसे घटना हुई. लगातार एसएसओ से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, बात नहीं हो पा रही है.
-जसवंत सिंह, एसडीओ