आगराः जिले शहीद नगर स्थित बाग राजपुर की एक जूता फैक्ट्री में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री मकान के दूसरी मंजिल पर संचालित थी. फैक्ट्री में आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना के बाद मौके पर थाना सदर बाजार पुलिस भी पहुंची और सभी को सुरक्षित स्थान पर भेजा. वहीं, फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पक्की सराय स्थित ज्ञान भारती विद्यालय के पास हाजी याकूब के मकान में अवैध रूप से जूता की फैक्ट्री चल रही थी.
थाना प्रभारी सदर बाजार नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें रात को शहीद नगर क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी. आग हाजी याकूब के मकान की दूसरी मंजिल पर लगी थी. हाजी याकूब ने 500 गज की कोठी के अलावा अपने पीछे के घर की छत को जोड़ रखा था और टीन शेड डालकर वहां अवैध जूता का फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. फायर ब्रिगेड ने करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इसमें लाखों रुपये का माल जलने की आशंका हैं. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना कारण बताया जा रहा है.
हो सकता था बड़ा हादसाः स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जूता फैक्ट्री में दिन के समय आग लगी होती, तो कई लोगों की जान जा सकती थी. दिन में करीब 50 लोगों से अधिक की लेबर इस फैक्ट्री में काम करती हैं. आग लगने से 1 घंटे पहले ही लेबर्स की छुट्टी हुई थी. इस अवैध जूता फैक्ट्री में रात में भी काम होता था. लेकिन, गनीमत रही कि शुक्रवार रात को इस जूता फैक्ट्री में कोई भी कारीगर मौजूद नहीं था. रात करीब 9 बजे घर की दूसरी मंजिल से तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. केमिकल से भरे ड्रम में धमाका हुआ. इसके बाद पूरी फैक्ट्री में आग फैल गयी.
ये भी पढ़ेंः बलरामपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत