आगरा: सहायक अभियोजन अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी धनपाल उर्फ धन्नू की बीमारी के चलते शुक्रवार देर रात मौत हो गई. विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन के खुशहाल पुर निवासी नूतन उर्फ डॉली का चयन वर्ष 2019 मै सहायक अभियोजन अधिकारी के रूप में हुआ था. नूतन की तैनाती जिला एटा की जलेसर कोर्ट में थी. धनपाल उर्फ धन्नू ने नूतन की मंगलवार को रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एपीओ हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, जिसमें पुलिस ने धनपाल उर्फ धन्नू और भारत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. धनपाल को डायबिटीज की बीमारी थी, पिछले पांच दिन से वह सैफई इटावा के अस्पताल में भर्ती था. शुक्रवार देर रात धर्मपाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह ने बताया कि एटा में बंदी धनपाल की मौत हो गई है, जिसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है.
एक ही गांव का था आरोपित
एपीओ नूतन की हत्या करने वाला आरोपित उनके गांव का ही था. बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन नूतन के परिजन उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे, यह बात धनपाल को गवारा नहीं हुई. इसीलिए धनपाल ने नूतन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में नूतन के चाचा राधे श्याम ने एटा जिले के कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.