ETV Bharat / state

केशव देव मौर्य बोले, रामपुर में सपा की हार पर आश्चर्य नहीं, पुलिस ने वोटरों को डराया - खतौली उपचुनाव

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि रामपुर में सपा की हार पर उन्हें आश्चर्य नहीं है. वहां पुलिस ने वोटरों को डराया.

Etv bharat
केशव देव मौर्य बोले, रामपुर में सपा की हार पर आश्चर्य नहीं, पुलिस ने वोटरों को डराया
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 3:13 PM IST

आगराः महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Mahan Dal President Keshav Dev Maurya) ने यूपी उपचुनाव (UP by election) के नतीजे आने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि रामपुर में सपा की हार पर उन्हें आश्चर्य नहीं है. वहां पुलिस ने वोटरों को डराया था. साथ ही उन्होंने कहा कि महान दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा को हराने के लिए हर बूथ पर सपा का वोट बढ़ाने का काम किया. इसी वजह से मैनपुरी में सपा और खतौली में रालोद की बड़ी जीत हुई.

सपा के साथ विधानसभा में गठबंधन करने वाले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अखिलेश की बेरुखी के बाद भी समाजवादी पार्टी का साथ दिया. उनका कहना था कि विधानसभा के चुनाव के बाद चाहे उनके और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रिश्तों में खटास आ गयी हो लेकिन उपचुनाव में महान दल के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने और भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए जी तोड़ मेहनत की.

यह बोले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य.

वह बोले कि अखिलेश यादव ने भले ही हमसे मदद नही मांगी लेकिन इसके बावजूद हमने उनकी मदद की. हमें ख़ुशी है कि मैनपुरी से डिंपल यादव ने शानदार जीत हासिल की. वहीं, खतौली सीट पर रालोद से जीते मदन भैया ने भी भाजपा को आईना दिखाया लेकिन रामपुर सीट पर आसीम राज़ा को उनके खेमे का ही वोट नही मिला, जो दुर्भाग्य की बात है.

महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि वह भाजपा विरोधी नही हैं लेकिन भाजपा की नीतियों के ख़िलाफ़ हैं. भाजपा जातिगत राजनीति करती हैं. उसी के अनुसार पिछड़ो पर अन्याय करती हैं और अगणों का साथ देती हैं जो महान दल को बर्दाश्त नही हैं. इसी के चलते महान दल के कार्यकर्ताओं ने सपा और रालोद प्रत्याशियों के लिए वोट बढ़ाने का काम किया. सपा की यह जीत अखिलेश यादव की मेहनत की जीत हैं.



ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा

आगराः महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Mahan Dal President Keshav Dev Maurya) ने यूपी उपचुनाव (UP by election) के नतीजे आने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि रामपुर में सपा की हार पर उन्हें आश्चर्य नहीं है. वहां पुलिस ने वोटरों को डराया था. साथ ही उन्होंने कहा कि महान दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा को हराने के लिए हर बूथ पर सपा का वोट बढ़ाने का काम किया. इसी वजह से मैनपुरी में सपा और खतौली में रालोद की बड़ी जीत हुई.

सपा के साथ विधानसभा में गठबंधन करने वाले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अखिलेश की बेरुखी के बाद भी समाजवादी पार्टी का साथ दिया. उनका कहना था कि विधानसभा के चुनाव के बाद चाहे उनके और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रिश्तों में खटास आ गयी हो लेकिन उपचुनाव में महान दल के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने और भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए जी तोड़ मेहनत की.

यह बोले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य.

वह बोले कि अखिलेश यादव ने भले ही हमसे मदद नही मांगी लेकिन इसके बावजूद हमने उनकी मदद की. हमें ख़ुशी है कि मैनपुरी से डिंपल यादव ने शानदार जीत हासिल की. वहीं, खतौली सीट पर रालोद से जीते मदन भैया ने भी भाजपा को आईना दिखाया लेकिन रामपुर सीट पर आसीम राज़ा को उनके खेमे का ही वोट नही मिला, जो दुर्भाग्य की बात है.

महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का कहना है कि वह भाजपा विरोधी नही हैं लेकिन भाजपा की नीतियों के ख़िलाफ़ हैं. भाजपा जातिगत राजनीति करती हैं. उसी के अनुसार पिछड़ो पर अन्याय करती हैं और अगणों का साथ देती हैं जो महान दल को बर्दाश्त नही हैं. इसी के चलते महान दल के कार्यकर्ताओं ने सपा और रालोद प्रत्याशियों के लिए वोट बढ़ाने का काम किया. सपा की यह जीत अखिलेश यादव की मेहनत की जीत हैं.



ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.