आगरा: ताजनगरी आने वालों को ट्रैफिक जाम का झाम झेलना पड़ सकता है. यदि आप ताज का दीदार करने या अन्य किसी काम से शहर आना चाहते हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारों में आप फंस सकते हैं. दरअसल, मदिया-कटरा पुल बंद होने से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है.
मदिया कटरा रेलवे ओवर ब्रिज को ऊंचाई देने के लिए 6 अप्रैल से निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिस वजह से पुल को बंद कर आवाजाही रोक दी गई है. लोगों को घूमकर हाईवे से होकर शहर आना पड़ रहा है. यही कारण है कि हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है, जिस वजह से जाम की स्थिति बन रही है.
![मदिया कटरा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agra-03-general-public-upsetddue-tto-closure-of-medea-katra-bridge-pkg-up10131_09042021180128_0904f_1617971488_532.jpg)
इसे भी पढ़ें-मदिया कटरा रेलवे पुल 36 दिन के लिए बंद, रूट डायवर्ट
12 लाख लोगों का आवागमन हुआ प्रभावित
मदिया-कटरा रेलवे ओवरब्रिज बंद होने से करीब 12 लाख लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. आवास विकास कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर कॉलोनी, नगला अजीता, कैलाशपुरी मार्ग से आने वाले वाहन न्यू राजा मंडी कॉलोनी किदवई पार्क पुल होते हुए सेंट जोन्स और हरी पर्वत चौराहे से होकर निकलते हैं.