उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक कार रोड के किनारे खड़े लोडर में जा घुसी. इस घटना में गाड़ी में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी पर तैनात यूपीडा कर्मचारियों द्वारा सभी घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उचित इलाज कर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
नेपाल जा रहे थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, दुमरे थाना निवासी राम बहादुर अपने पुत्र नवराज और साथियों के साथ एक कार से दिल्ली से नेपाल लौट रहे थे. तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसमें कार में 5 सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए.