ETV Bharat / state

शक ने प्यार में डाली दरार तो प्रेमी ने बोलेरो से कुचलकर कर दी प्रेमिका की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा - agra crime news

आगरा में लिव इन में रहने वाली नर्स प्रेमिका की हत्या प्रेमी ने बोलोरो से कुचलकर की थी. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
प्रेमी ने प्रेमिका की बोलेरो से कुचलकर की हत्या
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:22 PM IST

आगराः लिव इन में रहने वाली नर्स प्रेमिका की हत्या प्रेमी ने ही बोलेरो से कुचलकर की थी. हत्या के बाद प्रेमी एत्मादउद्दौला थाने (itmad-ud-daula police station) में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंच गया था. फिर उसकी अगले दिन शव का शिनाख्त कर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. जब नर्स के परिजनों ने शिकायत की तो हादसा मान रही पुलिस का माथा ठनका और शक के आधार पर प्रेमी को सोमवार को झरना नाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिया.

एसपी सिटी विकास कुमार (SP City Vikas Kumar) ने बताया कि फिरोजाबाद के सिरसागंज निवासी विनीता नुनिहाई में किराए पर रहती थी. वह हरीपर्वत के दिल्ली गेट के एक अस्पताल में नर्स थी. उसकी विजय यादव निवासी नगला मोहन फरिहा फिरोजाबाद से दोस्ती थी. विजय भी दिल्ली गेट पर दूसरे अस्पताल में काम करता था. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे और फिर लिव इन में रहने लगे.

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, 27 सितंबर-2022 को नर्स विनीता का शव मंडी समिति ट्रांस यमुना कालोनी सर्विस रोड पर मिला था. उसको किसी वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया था. इस पर विजय ने शव की शिनाख्त अपनी पत्नी विनीता के रूप में की और अंतिम संस्कार कर दिया. एसपी ने बताया कि नर्स विनीता के पिता ने उसके प्रेमी विजय प हत्या करने का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने छानबीन की. सीसीटीवी कैमरों खंगाले. इसके बाद विनीता और विजय की काल डिटेल के साथ ही लोकेशन देखी तो हकीकत सामने आ गई. इस पर पुलिस ने आरोपित विजय से पूछताछ की. जिसमें विजय ने खुलासा किया कि प्रेमिका विनीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी.

हत्या करके पहुंचा गुमशुदगी कराने
गिरफ्तार अभियुक्त विजय ने पुलिस को बताया कि विनीता लगातार शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन, वह दूसरे लड़कों से भी बात करती थी. इसलिए मैंने उसकी हत्या की साजिश रची. विनीता की हत्या भी हो जाए. मगर, यह हादसा लगे. इसलिए अपने एक मित्र अंशुल को बोलेरो लेकर आगरा 26 सितंबर को बुलाया. फिर विनीता को फोन करके मंडी समिति के शराब के ठेके पास बुलाया. जहां पर बोलेरो से उसे कुचल दिया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. विजय ने खुलासा किया कि, बोलेरो से विनीता को कुचलने के बाद वह थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचा. पुलिस को बताया था कि, वह कई घंटे से अपने कमरे पर नहीं आई है. पुलिस को शक न हो इसलिए अगले दिन थाने पहुंचकर विनीता की शिनाख्त की और शव सुपुदर्गी में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया.


यह भी पढ़ें- स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे मिली ड्रेस और बैग


मोबाइल कॉल डिटेल से उठा पर्दा
विनीता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विजय और विनीता के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली. विजय ने जिस समय विनीता के गायब हाेने की बात बताई थी. उस समय उसकी विनीता से मोबाइल पर बात हुई थी. इसके बाद दोनों के मोबाइल की लोकेशन भी एक मिली. सीसीटीवी फुटेज में विनीता को टक्कर मारकर भागने वाली बोलेरो साफ दिख गई. बोलेरो के नंबर और मालिक का पता चलने पर विनीता की मौत हादसे नहीं, बल्कि, उसकी हत्या करने का खुलासा हो गया.


यह भी पढ़ें- औरैया में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच के लिए 10 टीमें गठित

आगराः लिव इन में रहने वाली नर्स प्रेमिका की हत्या प्रेमी ने ही बोलेरो से कुचलकर की थी. हत्या के बाद प्रेमी एत्मादउद्दौला थाने (itmad-ud-daula police station) में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंच गया था. फिर उसकी अगले दिन शव का शिनाख्त कर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. जब नर्स के परिजनों ने शिकायत की तो हादसा मान रही पुलिस का माथा ठनका और शक के आधार पर प्रेमी को सोमवार को झरना नाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिया.

एसपी सिटी विकास कुमार (SP City Vikas Kumar) ने बताया कि फिरोजाबाद के सिरसागंज निवासी विनीता नुनिहाई में किराए पर रहती थी. वह हरीपर्वत के दिल्ली गेट के एक अस्पताल में नर्स थी. उसकी विजय यादव निवासी नगला मोहन फरिहा फिरोजाबाद से दोस्ती थी. विजय भी दिल्ली गेट पर दूसरे अस्पताल में काम करता था. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे और फिर लिव इन में रहने लगे.

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, 27 सितंबर-2022 को नर्स विनीता का शव मंडी समिति ट्रांस यमुना कालोनी सर्विस रोड पर मिला था. उसको किसी वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया था. इस पर विजय ने शव की शिनाख्त अपनी पत्नी विनीता के रूप में की और अंतिम संस्कार कर दिया. एसपी ने बताया कि नर्स विनीता के पिता ने उसके प्रेमी विजय प हत्या करने का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने छानबीन की. सीसीटीवी कैमरों खंगाले. इसके बाद विनीता और विजय की काल डिटेल के साथ ही लोकेशन देखी तो हकीकत सामने आ गई. इस पर पुलिस ने आरोपित विजय से पूछताछ की. जिसमें विजय ने खुलासा किया कि प्रेमिका विनीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी.

हत्या करके पहुंचा गुमशुदगी कराने
गिरफ्तार अभियुक्त विजय ने पुलिस को बताया कि विनीता लगातार शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन, वह दूसरे लड़कों से भी बात करती थी. इसलिए मैंने उसकी हत्या की साजिश रची. विनीता की हत्या भी हो जाए. मगर, यह हादसा लगे. इसलिए अपने एक मित्र अंशुल को बोलेरो लेकर आगरा 26 सितंबर को बुलाया. फिर विनीता को फोन करके मंडी समिति के शराब के ठेके पास बुलाया. जहां पर बोलेरो से उसे कुचल दिया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. विजय ने खुलासा किया कि, बोलेरो से विनीता को कुचलने के बाद वह थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचा. पुलिस को बताया था कि, वह कई घंटे से अपने कमरे पर नहीं आई है. पुलिस को शक न हो इसलिए अगले दिन थाने पहुंचकर विनीता की शिनाख्त की और शव सुपुदर्गी में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया.


यह भी पढ़ें- स्कूल के लिए निकली दो चचेरी बहनें लापता, सड़क किनारे मिली ड्रेस और बैग


मोबाइल कॉल डिटेल से उठा पर्दा
विनीता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विजय और विनीता के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली. विजय ने जिस समय विनीता के गायब हाेने की बात बताई थी. उस समय उसकी विनीता से मोबाइल पर बात हुई थी. इसके बाद दोनों के मोबाइल की लोकेशन भी एक मिली. सीसीटीवी फुटेज में विनीता को टक्कर मारकर भागने वाली बोलेरो साफ दिख गई. बोलेरो के नंबर और मालिक का पता चलने पर विनीता की मौत हादसे नहीं, बल्कि, उसकी हत्या करने का खुलासा हो गया.


यह भी पढ़ें- औरैया में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच के लिए 10 टीमें गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.