ETV Bharat / state

लाइनमैन की करंट लगने से मौत - lineman died in agra

आगरा में मंसुखपुरा क्षेत्र में लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

परिजन.
परिजन.
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:13 PM IST

आगरा: मंसुखपुरा क्षेत्र में लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

शटडाउन होने के बावजूद लाइनमैन की मौत
मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के संविदाकर्मी लाइनमैन दिनेश कुमार (32) निवासी गांव बसई विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन का कार्य करता था. शनिवार को पापरी नागर गांव में विद्युत हाईटेंशन लाइन खराब हो जाने पर जेई रमेश चंद्र और विद्युतकर्मी धर्मेंद्र की मौजूदगी में शटडाउन लेकर विद्युत लाइन ठीक करने गया था. शटडाउन होने के बावजूद किसी ने विद्युत लाइन को चालू कर दिया. इससे लाइनमैन करंट लगने से झुलसकर पोल से गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अन्य विद्युतकर्मियों ने तत्काल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हंगामा करते हुए विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युतकर्मी धर्मेंद्र पर लाइन चालू करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

आगरा: मंसुखपुरा क्षेत्र में लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

शटडाउन होने के बावजूद लाइनमैन की मौत
मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के संविदाकर्मी लाइनमैन दिनेश कुमार (32) निवासी गांव बसई विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन का कार्य करता था. शनिवार को पापरी नागर गांव में विद्युत हाईटेंशन लाइन खराब हो जाने पर जेई रमेश चंद्र और विद्युतकर्मी धर्मेंद्र की मौजूदगी में शटडाउन लेकर विद्युत लाइन ठीक करने गया था. शटडाउन होने के बावजूद किसी ने विद्युत लाइन को चालू कर दिया. इससे लाइनमैन करंट लगने से झुलसकर पोल से गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अन्य विद्युतकर्मियों ने तत्काल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हंगामा करते हुए विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युतकर्मी धर्मेंद्र पर लाइन चालू करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.