आगरा: ताजनगरी में एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार दोपहर सदर के रोहता बाग में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया. किसान ने एंटी करप्शन में लेखपाल के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. इस पर ही एंटी करप्शन ने कार्रवाई कर उसे दबोच लिया.
बता दें कि, शमशाबाद निवासी किसान ऊदल सिंह ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी कि उसका मकान सड़क पर है. मकान की नापजोख के लिए किसान ऊदल सिंह ने लेखपाल बृजमोहन से संपर्क किया. इस पर लेखपाल ने 25000 रुपए मांगे. कहा कि रिपोर्ट उसके पक्ष में लगा दूंगा. बाद में बात 15000 रुपए में तय हुई. किसान ऊदल सिंह ने एंटी करप्शन से शिकायत की कि, उनका मकान सही है. किसी ने वसूली के लिए शिकायत की है. इस पर एंटी करप्शन टीम ने जांच की.
यह भी पढ़ें- शासन की योजनाओं को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार ने बनाई रणनीति, यहां से होगी मॉनिटरिंग
वहीं, किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल बृजमोहन को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई. लेखपाल बृजमोहन ने किसान ऊदल सिंह को शुक्रवार दोपहर 15000 रुपए लेकर रोहता का बाग, सदर पर बुलाया. जहां आरोपी के रिश्वत की रकम लेने पर रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल बृजमोहन दबोच लिया. इसके बाद टीम उसे लेकर सदर थाना पहुंची है. जहां उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.