ETV Bharat / state

CAA के विरोध की आग में ताजनगरी का पर्यटन धड़ाम

यूपी के आगरा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध की आग में पर्यटन धड़ाम हो गया है. ताज देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है. इससे टूरिस्ट सीजन में पर्यटन पर 30 प्रतिशत का असर दिखाई दे रहा है.

etv bharat
आगरा का टूरिज्म ग्राफ तेजी से गिरा है.
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:46 AM IST

आगरा: नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से देश में बने माहौल का असर ताजनगरी के पर्यटन पर पड़ रहा है. टूरिस्ट सीजन में आगरा का टूरिज्म ग्राफ तेजी से गिरा है. आगरा में भले ही शांति है. मगर विदेशी दूतावासों ने भारत आने वाले पर्यटकों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है, इससे विदेशी पर्यटकों में डर का माहौल है. यही वजह है कि ताजमहल देखने वाले पर्यटकों का आंकड़ा 20 हजार के करीब भी नहीं पहुंच रहा है. सामान्य दिनों में ही 30 हजार से ज्यादा लोग ताजमहल देखने आते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि लगातार विदेशी टूरिस्ट अपने टूर कैंसिल करा रहे हैं. इससे टूरिस्ट सीजन में पर्यटन पर 30 प्रतिशत का असर दिखाई दे रहा है. आगरा में टूरिस्ट सीजन अक्टूबर माह से मार्च तक रहता है. पहले राम मंदिर, हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म-हत्या और फिर CAA से देश में माहौल बिगड़ा हुआ है. यही ताजनगरी के टूरिज्म इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्यमियों की देश के पर्यटन मंत्री से अपील है कि वो आगे आएं और पूरी दुनियां को बताएं कि देश के सभी पर्यटन स्थल सुरक्षित हैं. पर्यटकों की भी पूरी सुरक्षा है.

CAA की वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में आग भड़की हुई है. यूपी के अलीगढ़, लखनऊ, फिरोजाबाद, कानपुर सहित अन्य जिलों में माहौल बिगड़ा हुआ है. इसका ताजनगरी के पर्यटन सीजन पर असर पड़ रहा है. इस वजह से आगरा में टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के चेहरे मुरझा गए हैं.

सेफ सिटी है आगरा
पश्चिम बंगाल की टूरिस्ट झूमा बैनर्जी का कहना है कि आगरा में सब कुछ सामान्य है. दिल्ली में हमें एनआरसी और सीएए के विरोध के चलते माहौल खराब मिला था, लेकिन यहां पर कुछ भी ऐसा नहीं लग रहा है. सब कुछ सामान्य है. आगरा सेफ सिटी है. यहां कोई भी डर नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: ताजमहल के टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डबल करने के लिए फर्म को लिखा पत्र

सीजन में सब फीका
एम्पोरियम संचालक संजीव ने बताया कि टूरिस्टों की संख्या लगातार कम रही है. एनआरसी और सीएए के विरोध के चलते आगरा का पर्यटन धड़ाम से गिरा है. यहां पर्यटन सीजन में सब कुछ जीरो दिख रहा है.

माहौल नहीं सुधरा तो आएंगे गंभीर परिणाम
होटल एवं रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला सुनाया था, उस समय भी 15 दिन तक आगरा में देसी और विदेशी टूरिस्टों की संख्या कम हुई थी. इसका टूरिज्म पर असर पड़ा था. अब NRC और CAA से जो माहौल बना है. वह आगरा के टूरिज्म के लिए अच्छा नहीं है. यह नहीं सुधरा तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे. इस बारे में भारत सरकार को आगे आना चाहिए.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री आएं आगे
आगरा टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि भारत की टूरिज्म इंडस्ट्रीज पर वैश्विक मंदी का पहले ही असर है. अब NRC और CAA की वजह से भी टूरिज्म एकदम लड़खड़ा गया है. देश के आंतरिक हालात का असर टूरिज्म इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है. मेरा मानना है कि देश के पर्यटन मंत्री को सामने आना चाहिए और उन्हें सभी को बताना चाहिए कि भारत में पर्यटन स्थल और पर्यटक दोनों ही सुरक्षित हैं. तभी पर्यटन को संजीवनी मिल सकती है.

यह दिक्कतें पर्यटकों को आईं

  • क्यूआर कोड स्कैन नहीं हुआ
  • इंटरनेट बंद होने से ई-टिकट नहीं बने
  • ऑनलाइन फूड का आर्डर नहीं दे सके
  • ऑनलाइन टैक्सी बुक नहीं हुई
  • इंटरनेट बंद होने से होटल की बुकिंग नहीं हुई

टूरिज्म पर इन वजह से पड़ा असर

  • अफवाह से टूरिस्ट कम आ रहे हैं
  • विदेशी पर्यटकों ने एडवाइजरी की वजह से बनाई दूरी
  • सुरक्षा की आशंका से टूर किए कैंसिल
  • सरकार नहीं आई आगे इसलिए टूरिस्ट कंफ्यूज
  • हिंसा और बवाल से टूरिस्ट दूसरे राज्य चले गए

इसे भी पढ़ें:- रजा मुराद ने किया ताज का दीदार, कहा- यह एक इमारत नहीं, मोहब्बत का जज्बात है

ताजमहल देखने वाले पर्यटकों का आंकड़ा

दिनांक घरेलू पर्यटक विदेशी पर्यटक सार्क पर्यटक
17 दिसंबर 10243 1936 315
18 दिसंबर 10407 1889 405
19 दिसंबर 10823 2561 243
21 दिसंबर 12240 3128 480
22 दिसंबर 14292 2336 567


20 दिसंबर को ताज बंद रहा, क्योंकि शुक्रवार था.

आगरा: नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से देश में बने माहौल का असर ताजनगरी के पर्यटन पर पड़ रहा है. टूरिस्ट सीजन में आगरा का टूरिज्म ग्राफ तेजी से गिरा है. आगरा में भले ही शांति है. मगर विदेशी दूतावासों ने भारत आने वाले पर्यटकों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है, इससे विदेशी पर्यटकों में डर का माहौल है. यही वजह है कि ताजमहल देखने वाले पर्यटकों का आंकड़ा 20 हजार के करीब भी नहीं पहुंच रहा है. सामान्य दिनों में ही 30 हजार से ज्यादा लोग ताजमहल देखने आते हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि लगातार विदेशी टूरिस्ट अपने टूर कैंसिल करा रहे हैं. इससे टूरिस्ट सीजन में पर्यटन पर 30 प्रतिशत का असर दिखाई दे रहा है. आगरा में टूरिस्ट सीजन अक्टूबर माह से मार्च तक रहता है. पहले राम मंदिर, हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म-हत्या और फिर CAA से देश में माहौल बिगड़ा हुआ है. यही ताजनगरी के टूरिज्म इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्यमियों की देश के पर्यटन मंत्री से अपील है कि वो आगे आएं और पूरी दुनियां को बताएं कि देश के सभी पर्यटन स्थल सुरक्षित हैं. पर्यटकों की भी पूरी सुरक्षा है.

CAA की वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में आग भड़की हुई है. यूपी के अलीगढ़, लखनऊ, फिरोजाबाद, कानपुर सहित अन्य जिलों में माहौल बिगड़ा हुआ है. इसका ताजनगरी के पर्यटन सीजन पर असर पड़ रहा है. इस वजह से आगरा में टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के चेहरे मुरझा गए हैं.

सेफ सिटी है आगरा
पश्चिम बंगाल की टूरिस्ट झूमा बैनर्जी का कहना है कि आगरा में सब कुछ सामान्य है. दिल्ली में हमें एनआरसी और सीएए के विरोध के चलते माहौल खराब मिला था, लेकिन यहां पर कुछ भी ऐसा नहीं लग रहा है. सब कुछ सामान्य है. आगरा सेफ सिटी है. यहां कोई भी डर नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: ताजमहल के टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डबल करने के लिए फर्म को लिखा पत्र

सीजन में सब फीका
एम्पोरियम संचालक संजीव ने बताया कि टूरिस्टों की संख्या लगातार कम रही है. एनआरसी और सीएए के विरोध के चलते आगरा का पर्यटन धड़ाम से गिरा है. यहां पर्यटन सीजन में सब कुछ जीरो दिख रहा है.

माहौल नहीं सुधरा तो आएंगे गंभीर परिणाम
होटल एवं रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला सुनाया था, उस समय भी 15 दिन तक आगरा में देसी और विदेशी टूरिस्टों की संख्या कम हुई थी. इसका टूरिज्म पर असर पड़ा था. अब NRC और CAA से जो माहौल बना है. वह आगरा के टूरिज्म के लिए अच्छा नहीं है. यह नहीं सुधरा तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे. इस बारे में भारत सरकार को आगे आना चाहिए.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री आएं आगे
आगरा टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि भारत की टूरिज्म इंडस्ट्रीज पर वैश्विक मंदी का पहले ही असर है. अब NRC और CAA की वजह से भी टूरिज्म एकदम लड़खड़ा गया है. देश के आंतरिक हालात का असर टूरिज्म इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है. मेरा मानना है कि देश के पर्यटन मंत्री को सामने आना चाहिए और उन्हें सभी को बताना चाहिए कि भारत में पर्यटन स्थल और पर्यटक दोनों ही सुरक्षित हैं. तभी पर्यटन को संजीवनी मिल सकती है.

यह दिक्कतें पर्यटकों को आईं

  • क्यूआर कोड स्कैन नहीं हुआ
  • इंटरनेट बंद होने से ई-टिकट नहीं बने
  • ऑनलाइन फूड का आर्डर नहीं दे सके
  • ऑनलाइन टैक्सी बुक नहीं हुई
  • इंटरनेट बंद होने से होटल की बुकिंग नहीं हुई

टूरिज्म पर इन वजह से पड़ा असर

  • अफवाह से टूरिस्ट कम आ रहे हैं
  • विदेशी पर्यटकों ने एडवाइजरी की वजह से बनाई दूरी
  • सुरक्षा की आशंका से टूर किए कैंसिल
  • सरकार नहीं आई आगे इसलिए टूरिस्ट कंफ्यूज
  • हिंसा और बवाल से टूरिस्ट दूसरे राज्य चले गए

इसे भी पढ़ें:- रजा मुराद ने किया ताज का दीदार, कहा- यह एक इमारत नहीं, मोहब्बत का जज्बात है

ताजमहल देखने वाले पर्यटकों का आंकड़ा

दिनांक घरेलू पर्यटक विदेशी पर्यटक सार्क पर्यटक
17 दिसंबर 10243 1936 315
18 दिसंबर 10407 1889 405
19 दिसंबर 10823 2561 243
21 दिसंबर 12240 3128 480
22 दिसंबर 14292 2336 567


20 दिसंबर को ताज बंद रहा, क्योंकि शुक्रवार था.

Intro:स्पेशल : श्री सर शैलेंद्र जी और श्री सर विश्वनाथ जी के ध्यानार्थ. स्पेशल पैकेज के लिए. इसमें आंकड़े हैं.

आगरा.
नेशनल रजिस्टर सिटीजन (एनआरसी) और सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट ( सीएए) से देश में बने माहौल का असर ताजनगरी के पर्यटन पर पड़ रहा है. टूरिस्ट सीजन में आगरा का टूरिज्म धड़ाम से गिरा है. इसकी वजह पहले हैदराबाद में गैंगरेप और सीएए के विरोध में प्रदर्शन और बलवा है. भले ही आगरा में शांति है. मगर विदेशी दूतावासों ने भारत आने वाले पर्यटकों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है. इससे ही विदेशी पर्यटकों में डर का माहौल है. यही वजह है कि, ताजमहल देखने वाले टूरिस्टो का आंकड़ा 20 हजार के करीब भी नहीं पहुंच रहा है. जबकि सामान्य दिनों में ही 30000 से ज्यादा लोग ताजमहल देखते हैं.
टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि लगातार विदेशी टूरिस्ट अपने टूर कैंसिल करा रहे हैं. इससे टूरिस्ट सीजन में टूरिज्म पर 30% का असर दिखाई दे रहा है. ताजनगरी के टूरिज्म इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्यमियों की देश के पर्यटन मंत्री से अपील है कि, वो आगे आएं और पूरी दुनियां को बताएं कि, देश के सभी पर्यटन स्थल सुरक्षित हैं. पर्यटकों की भी पूरी सुरक्षा है. तभी पर्यटन उद्योग पर आने वाले असर को कम किया जा सकता है.




Body:CAA की वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में आग भड़की हुई है. और ये आग यूपी में अलीगढ़ और लखनऊ, फिरोजाबाद, कानपुर सहित अन्य जिलों में भी माहौल बिगड़ा. इससे ताजनगरी के पर्यटन सीजन पर असर पड़ा है. इस वजह से आगरा में टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के चेहरे मुरझा गए हैं.

सेफ सिटी है आगरा
पश्चिम बंगाल की टूरिस्ट झूमा बैनर्जी का कहना है कि, आगरा में सब कुछ सामान्य है. दिल्ली में हमें एनआरसी और सीएए के विरोध के चलते माहौल खराब मिला था. लेकिन यहां पर दिनभर घूमे हैं. कुछ भी ऐसा नहीं लग रहा है. सब कुछ सामान्य है. आगरा सेफ सिटी है. यहां कोई भी डर नहीं है.

सीजन में सब फीका
एम्पोरियम संचालक संजीव ने बताया कि, आगरा में पहले की टूरिस्टों की संख्या लगातार कम रही है. और इस पर्यटन सीजन में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा. सोचा था, पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. मगर एनआरसी और सीएए के विरोध के चलते आगरा का पर्यटन धड़ाम से गिरा है. यहां पर्यटन सीजन में सब कुछ जीरो दिख रहा है.

माहौल नहीं सुधरा तो आएंगे गंभीर परिणाम
होटल एंव रेस्टोरेंट आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने बताया कि, जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला सुनाया था, उस समय भी 15 दिन तक आगरा में देसी और विदेशी टूरिस्टों की संख्या कम हुई था. टूरिस्टों ने आगरा आना अवोइड किया था. इसका टूरिज्म पर असर पड़ा था. और अब अभी NRC और CAA बिल के बाद, जो माहौल बना है. वह आगरा के टूरिज्म के लिए अच्छा नहीं है. फिलहाल में ही 10% आगरा के टूरिज्म पर असर साफ दिखाई दे रहा है. और यह नहीं सुधरा तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे. इस बारे में भारत सरकार को आगे आना चाहिए.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री आएं आगे
आगरा टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि, भारत की टूरिज्म इंडस्ट्रीज पर वैश्विक मंदी का पहले ही असर है. और अब NRC और CAA की वजह से भी टूरिज्म एकदम लड़खड़ा गया है. देश के आंतरिक हालात का असर टूरिज्म इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है. मेरा मानना है कि देश के पर्यटन मंत्री को सामने आना चाहिए. और उन्हें सभी को बताना चाहिए कि भारत में पर्यटन स्थल और पर्यटक दोनों ही सुरक्षित है. तभी पर्यटन को संजीवनी मिल सकती है.

यह दिक्कत आईं पर्यटकों को
- क्यूआर कोड स्कैन नहीं हुआ।
- इंटरनेट बंद होने से ई-टिकट नहीं बनी।
- आनलाइन फूड का आर्डर नहीं दे सके।
-आनलाइन टैक्सी बुक नहीं हुई।
- इंटरनेट बंद होने से होटल की बुकिंग नहीं हुई.

टूरिज्म पर इन वजह से पड़ा असर
- अफवाह से टूरिस्ट कम आ रहे हैं।
- विदेशी पर्यटकों ने एडवाइजरी से बनाई दूरी।
- सुरक्षा की आशंका से टूर किए कैंसिल।
- सरकार नहीं आई आगे इसलिए टूरिस्ट कंफ्यूज।
-हिंसा और बवाल से टूरिस्टों ने दूसरे राज्य चले गए।

ताजमहल देखने वाले पर्यटकों का आंकड़ा
दिनांक........घरेलू पर्यटक.... विदेशी पर्यटक... सार्क पर्यटक
17 दिसंबर....10243...........1936.............315
18 दिसंबर......10407..........1889............405
19 दिसंबर.......10823...........2561...........243
20 दिसंबर........ ताज बंद रहा(शुक्रवार था)
21 दिसंबर.........12240........3128...............480
22दिसंबर...........14292........2336..............567



Conclusion:आगरा में टूरिस्ट सीजन अक्टूबर माह से मार्च तक रहता है. मगर नवंबर और दिसंबर में टूरिज्म पर 30% तक असर पड़ रहा है. पहले राम मंदिर, हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म-हत्या और फिर CAA से देश में माहौल बदला हुआ है. यही वजह है कि, तमाम देशों की ओर से भारत भ्रमण पर आने वाले अपने देश के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हैं. यही एडवाइजरी उन्हें उनमें डर पैदा करती है.

..।।।।।।।।।।.

बाइट झूमा बैनर्जी, टूरिस्ट (पश्चिम बंगाल) (पहचान लाईनिंग व्हाइट रंग का शूट पहने है)।
बाइट संजीव, एम्पोरियम संचालक की(पहचान गहरे नीले रंग की जैकेट और गले में मफलर)।
बाइट रमेश वाधवा, अध्यक्ष (होटल एंव रेस्टोरेंट आनर्स एसोसिएशन) ( पहचान काले रंग का ब्लेजर और व्हाइट शर्ट पहने हैं)
बाइट राजीव सक्सेना, उपाध्यक्ष ( आगरा टूरिज्म गिल्ड) ( पहचान सिर गंजा और green check blazer)

..।।........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.