आगरा: कोरोना संक्रमण के चलते यूपी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों संग दलों के राजनेता अब घर-घर दस्तक दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से निर्वाचन आयोग में राजनेताओं की बड़ी जनसभा, रैली, रोड शो पर पाबंदी लगाकर चुनाव प्रचार डिजिटल और डोर-टू-डोर करने के निर्देश दिए हैं. इससे कोरोना संक्रमण का असर चुनाव प्रचार पर दिखाई दे रहा है. इसलिए जनता का 'आशीर्वाद' यानी वोट पाने के लिए बड़े-बड़े 'माननीय' अब जनता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. नुक्कड़ सभाओं और डोर टू डोर संपर्क कर वोट मांग रहे हैं.
भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगरा में आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर और आगरा ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. वहीं, आगरा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान दो दिन तक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने संभाली थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया था और नुक्कड़ सभाएं भी की थी. अब सोमवार सीएम योगी खुद भाजपा के प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने आगरा आ रहे हैं.
लोहामंडी की जगन्नाथपुरी निवासी पुनीत अवतानी का कहना है कि पहले जहां विधानसभा या अन्य चुनाव में राजनेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां और सभाएं होती थी. लेकिन, अब कोरोना से जनसभा, रैलियां और रोड शो बंद है. ऐसे में पहली बार हुआ है कि बड़े नेता प्रचार करने प्रत्याशी के साथ हमारे घर पर आए हैं. यह बहुत ही अच्छा अनुभव है. क्योंकि हमें अपने नेता से मिलने और उसके साथ समय बिताने, बात करने का भी मौका मिल रहा है. स्मृति ईरानी ने सेफ रहने और बेटियों को पढ़ाने की बात कही है. वहीं, स्थानीय महिला ने बताया कि हमारी नेता हमारे साथ फोटो खिंचवा रही हैं, यह बेहतरीन अनुभव है. दिनेश गोयल बताते हैं कि नेता फेस टू फेस मिल रहे हैं, यह अच्छा है. कोई महंगाई और रोजगार को लेकर के मांग रहा वोट तो कोई विकास की बात कर रहा है. खेरिया मोड़ निवासी कमला देवी बताती हैं कि नेता आशीर्वाद देने की बात करते हैं. हम वोट देने जाएंगे. सभी को बुजुर्ग होने की वजह से आशीर्वाद दे रही हूं.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: सपा-बसपा के कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, देखें लिस्ट...
गौरतलब है कि यूपी में सात चरण में विधानसभा चुनाव होना है. आगरा समेत प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होगा. वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से विधानसभा चुनाव प्रचार में कई पाबंदियां लगी हैं. निर्वाचन आयोग ने राजनेताओं की बड़ी सभा, रैली और रोड शो भी बंद है.