आगरा: जिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज पत्नी मलाना के साथ आगरा आ रहे हैं. जहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे. इस दौरान उनके काफिले के रास्ते में कोई आवारा जानवर न आ जाए, इसको लेकर आगरा प्रशासन ने पूरे रास्ते में विशेष तौर पर लठैत तैनात किए हैं.
ट्रम्प के रास्ते में तैनात रहेंगे लठैत
ट्रम्प के आगमन को लेकर प्रशासन ने स्वागत और सुरक्षा की हर व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है. साफ-सफाई से सुरक्षा तक की हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद से आज शाम 4:45 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से काफिले के साथ ताजमहल पहुंचेंगे.
आवारा जानवरों से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच कोई भी उनके काफिले के आस-पास भटक नहीं पाएगा. आवारा जानवरों के लिए भी प्रशासन ने इंतजाम कर लिए हैं. आवारा गोवंश उनके रास्ते पर आकर अव्यवस्था फैला सकते हैं. इसको देखते हुए आगरा प्रशासन ने लठैतों की व्यवस्था की है. जो पूरे मार्ग पर जगह-जगह हाथों में लाठी लेकर तैनात रहेंगे.