ETV Bharat / state

क्रिकेटर राहुल चाहर की फास्ट बाॅलर से लेग स्पिनर बनने की कहानी...सुनें कोच की जुबानी

टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम 24 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में अपना आगाज पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर करने जा रही है. यह टी-20 वर्ल्ड कप आगरा के लिए बहुत खास है. भारतीय क्रिकेट टीम में आगरा के राहुल चाहर शामिल हैं.

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:20 AM IST

राहुल चाहर.
राहुल चाहर.

आगराः टी-20 वर्ल्ड कप आगरा के लिए बहुत खास है. भारतीय क्रिकेट टीम में आगरा के राहुल चाहर शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि अंतिम अकादश में राहुल चाहर पाकिस्तान के खिलाफ खेलें. इसको लेकर आगरा के क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही परिवार भी उत्साहित है.

ईटीवी भारत से राहुल चाहर के कोच और ताऊजी लोकेंद्र चाहर और पिता देशराज चाहर ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि, बड़े भाई दीपक चाहर को देखकर राहुल चाहर में क्रिकेट की ललक जगी. पहले राहुल भी दीपक चाहर की तरह तेज गेंदबाजी करता था. कोच को उसकी तेज गेंदबाजी पसंद नहीं थी. एक दिन राहुल ने जब दीपक को लेग ब्रेक बाॅल की. जिसने राहुल को फास्ट बाॅलर से लेग स्पिनर बना दिया. ़

पिता के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)
पिता के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)

राहुल का बालकनी से पवेलियन तक का सफर

कोच और ताऊजी लोकेंद्र चाहर ने बताया कि एयरफोर्स से जब वह वीआरएस लेकर आगरा आए तो घर के सामने ही एकेडमी में दीपक चाहर को अभ्यास कराते थे. तब राहुल चहर छोटे थे. वह बालकनी में बैठकर यह सब देखते रहते थे. इससे पता चला कि राहुल की क्रिकेट में दिलचस्पी है. उन्होंने छोटे भाई देशराज से कहा कि, राहुल को भी क्रिकेट खिलाएंगे. इस तरह राहुल क्रिकेट के मैदान में आ गए.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

लोकेंद्र चाहर बताते हैं कि करीब आठ साल की उम्र में पहली बार राहुल ने क्रिकेट की गेंद उठाई थी. राहुल भी दीपक की तरह ही तेज गेंदबाजी करता था. मगर वह उसकी गेंदबाजी से खुश नहीं थे. एक दिन नेट के दौरान राहुल चाहर ने दीपक के आगे एक बेहतरीन गेंद की, जो लेग ब्रेक थी. इस पर दीपक ने मुझे दीपक की लेग ब्रेक के बारे में बताया. इसके बाद राहुल से लेग ब्रेक बाॅल कराई तो उसकी कलाई अच्छी चल रही थी. गेंद भी सही तरह से रिलीज हो रही थी. इस पर उन्होंने उसे लेग स्पिनर बनने की ट्रेनिंग शुरू की.

इसे भी पढ़ें- टी20 विश्व कप के महा मुकाबले में क्या होगी पाकिस्तान को चित करने की भारतीय रणनीति

पहले मैच में लिए पांच विकेट

देशराज चाहर ने बताया कि, एक दिन ऐसा हुआ कि दीपक का आगरा काॅलेज के मैदान पर किसी टीम से मैच था. राहुल उसके साथ गया था. दीपक की टीम का एक खिलाड़ी नहीं आया. इस पर राहुल को दीपक ने टीम में शामिल कर लिया. वह राहुल का पहला किसी दूसरी टीम के खिलाफ मैच था. राहुल ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी करके पांच विकेट लिए. वह मैन ऑफ दा मैच रहा. इस पर उसमें देश के लिए खेलने की प्रतिभा दिखी. बड़े भाई और कोच लोकेंद्र चाहर की पारखी नजर और बेहतरीन ट्रेनिंग के दम पर राहुल और दीपक आज इंडिया टीम में खेल रहे हैं. हमारे लिए यह बड़ी खुशी का दिन है.

परिवार के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)
परिवार के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)

राजस्थान से चाहर बंधुओं ने किया रणजी में डेब्यू

देशराज चाहर ने बताया कि, दीपक चाहर के राजस्थान की रणजी टीम में सलेक्शन हुआ तो राहुल ने अपनी मेहनत पर जोर दिया. राहुल के लिए भरतपुर में घर खरीदा. वहां पर परिवार रहने लगा. राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राजस्थान की रणजी टीम में जगह बनाई. राहुल ने सैयद मुश्ताक ट्राफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ पांच विकेट लिए. इसके साथ ही रणजी के एक सीजन में सात बार राहुल ने पांच-पाचं विकेट लिए तो वह सबकी नजरों में आ गया. आईपीएल में भी राहुल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

राहुल का क्रिकेट कॅरियर

फॉर्मेटमैचविकेट
वनडे0103
टी-20 इंटरनेशनल0507
आईपीएल4243
प्रथम श्रेणी1769

आगराः टी-20 वर्ल्ड कप आगरा के लिए बहुत खास है. भारतीय क्रिकेट टीम में आगरा के राहुल चाहर शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि अंतिम अकादश में राहुल चाहर पाकिस्तान के खिलाफ खेलें. इसको लेकर आगरा के क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही परिवार भी उत्साहित है.

ईटीवी भारत से राहुल चाहर के कोच और ताऊजी लोकेंद्र चाहर और पिता देशराज चाहर ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि, बड़े भाई दीपक चाहर को देखकर राहुल चाहर में क्रिकेट की ललक जगी. पहले राहुल भी दीपक चाहर की तरह तेज गेंदबाजी करता था. कोच को उसकी तेज गेंदबाजी पसंद नहीं थी. एक दिन राहुल ने जब दीपक को लेग ब्रेक बाॅल की. जिसने राहुल को फास्ट बाॅलर से लेग स्पिनर बना दिया. ़

पिता के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)
पिता के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)

राहुल का बालकनी से पवेलियन तक का सफर

कोच और ताऊजी लोकेंद्र चाहर ने बताया कि एयरफोर्स से जब वह वीआरएस लेकर आगरा आए तो घर के सामने ही एकेडमी में दीपक चाहर को अभ्यास कराते थे. तब राहुल चहर छोटे थे. वह बालकनी में बैठकर यह सब देखते रहते थे. इससे पता चला कि राहुल की क्रिकेट में दिलचस्पी है. उन्होंने छोटे भाई देशराज से कहा कि, राहुल को भी क्रिकेट खिलाएंगे. इस तरह राहुल क्रिकेट के मैदान में आ गए.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

लोकेंद्र चाहर बताते हैं कि करीब आठ साल की उम्र में पहली बार राहुल ने क्रिकेट की गेंद उठाई थी. राहुल भी दीपक की तरह ही तेज गेंदबाजी करता था. मगर वह उसकी गेंदबाजी से खुश नहीं थे. एक दिन नेट के दौरान राहुल चाहर ने दीपक के आगे एक बेहतरीन गेंद की, जो लेग ब्रेक थी. इस पर दीपक ने मुझे दीपक की लेग ब्रेक के बारे में बताया. इसके बाद राहुल से लेग ब्रेक बाॅल कराई तो उसकी कलाई अच्छी चल रही थी. गेंद भी सही तरह से रिलीज हो रही थी. इस पर उन्होंने उसे लेग स्पिनर बनने की ट्रेनिंग शुरू की.

इसे भी पढ़ें- टी20 विश्व कप के महा मुकाबले में क्या होगी पाकिस्तान को चित करने की भारतीय रणनीति

पहले मैच में लिए पांच विकेट

देशराज चाहर ने बताया कि, एक दिन ऐसा हुआ कि दीपक का आगरा काॅलेज के मैदान पर किसी टीम से मैच था. राहुल उसके साथ गया था. दीपक की टीम का एक खिलाड़ी नहीं आया. इस पर राहुल को दीपक ने टीम में शामिल कर लिया. वह राहुल का पहला किसी दूसरी टीम के खिलाफ मैच था. राहुल ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी करके पांच विकेट लिए. वह मैन ऑफ दा मैच रहा. इस पर उसमें देश के लिए खेलने की प्रतिभा दिखी. बड़े भाई और कोच लोकेंद्र चाहर की पारखी नजर और बेहतरीन ट्रेनिंग के दम पर राहुल और दीपक आज इंडिया टीम में खेल रहे हैं. हमारे लिए यह बड़ी खुशी का दिन है.

परिवार के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)
परिवार के साथ राहुल चाहर ( फाइल फोटो)

राजस्थान से चाहर बंधुओं ने किया रणजी में डेब्यू

देशराज चाहर ने बताया कि, दीपक चाहर के राजस्थान की रणजी टीम में सलेक्शन हुआ तो राहुल ने अपनी मेहनत पर जोर दिया. राहुल के लिए भरतपुर में घर खरीदा. वहां पर परिवार रहने लगा. राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राजस्थान की रणजी टीम में जगह बनाई. राहुल ने सैयद मुश्ताक ट्राफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ पांच विकेट लिए. इसके साथ ही रणजी के एक सीजन में सात बार राहुल ने पांच-पाचं विकेट लिए तो वह सबकी नजरों में आ गया. आईपीएल में भी राहुल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

राहुल का क्रिकेट कॅरियर

फॉर्मेटमैचविकेट
वनडे0103
टी-20 इंटरनेशनल0507
आईपीएल4243
प्रथम श्रेणी1769
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.