आगराः जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मासूम बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार उसके बड़े बेटे को चॉकलेट का लालच देकर एक्टिवा सवार दो लोग अपने पास बुलाये और छोटे बेटे को लेकर फरार हो गये. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के मजदूर फत्तेलाल अस्थायी तौर पर रहते हैं. वो यहां सिकंदरा स्थित बन रहे प्राची टॉवर के निर्माण कार्य में काम कर रहे हैं. वहीं पर उनका 8 साल का बेटा अपने 6 महीने के छोटे भाई को गोद में खिला रहा था. इसी दौरान एक्टिवा सवार युवक-युवती आए और बडे़ बेटे के पास आकर छोटे बेटे को दुलारने लगे. उन्होंने बड़े भाई से बोला कि आपका भाई बहुत सुंदर है, चलो आपको चॉकलेट दिलाते हैं. बड़ा बेटा चॉकलेट के लालच में आकर छोटे भाई को एक्टिवा सवार की गोद में पकड़ा दिया और चाव से चॉकलेट खाने में मशगूल हो गया. इसी का फायदा उठाकर वे मासूम को लेकर फरार हो गये. जिसके बाद इस घटना की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. शाम तक परिजन बच्चे को आस-पास और रिश्तेदारों में खोजते रहे. जिसके बाद न मिलने पर नजदीक के थाना सिकंदरा में परिजनों ने अज्ञात युवक-युवतियों के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है.
थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने बच्चे की खोज शुरू कर दी है. पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें दोनों अपहरणकर्ता एक्टिवा में सवार बच्चे को ले जाते नजर आये हैं. पुलिस एक्टिवा के नंबर को ट्रैस कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. ऐसे मामलों में पहले भी आरोपी जेल भेजे गये हैं. पुलिस ऐसे लोगों का भी रिकॉर्ड खंगाल रही है, जो पहले भी अपहरण के मामले में जेल भेजे गये हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप