आगरा: शमशाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. केशव प्रसाद मौर्य फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए वोट मांगने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप गांव की ओर निकलिए. अब जातिवाद की दीवार ढह गई है. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की ऑटोमेटिक मशीन हो गई है.
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और महागठबंधन पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव और उनके बुआ जी ने एक्सप्रेस वे के आसपास के गांव के लोगों के लिए सड़कें तक नहीं बनाईं. हमने योजना बनाई और एक्सप्रेस वे के आसपास के पांच किलोमीटर तक गांवों को भी सड़कों से जोड़ रहे हैं. पहले जहां बनी सड़कें एक साल भी नहीं टिकती थीं.
वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है. झूठ बोलने वालों से देश का भला नहीं होता. अब तक कांग्रेस की सरकारों ने कोई काम नहीं किया. वहीं मोदी जी ने पांच साल में इतना काम कर दिया कि ये लोग डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं और जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी स्वयं उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. वहीं बुआ-भतीजा को लेकर उन्होंने कहा कि बुआ भतीजे इसलिए कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि जो अखिलेश यादव अपने पिताजी के नहीं हुए, अपने चाचा के नहीं हुए, वो बुआजी के क्या होंगे.