ETV Bharat / state

धनिया और गाजर की पत्ती में अंतर नहीं कर पाएंगे राहुल-अखिलेशः केशव प्रसाद मौर्य - राहुल गांधी

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित 4550.22 लाख रुपये की 50 विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा.

आगरा में केशव प्रसाद मौर्य.
आगरा में केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 6:57 PM IST

आगराः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने पांच विधानसभा के प्रस्तावित 4550.22 लाख रुपये के 50 विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से विपक्षियों पर जमकर जुबानी हमला बोला. कृषि कानून का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है.

आगरा में केशव प्रसाद मौर्य.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा के अखिलेश अखिलेश यादव को बुला लाएं. अचानक ही उन्हें धनिया का पत्ता और गाजर का पत्ता थमा दें तो उसमें अंतर नहीं बता पाएंगे. ऐसे लोग कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं, जिनका खेती-किसानी से कोई लेना-देना नहीं रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सिंचाई, निराई, गुड़ाई और मड़ाई कभी की नहीं. बस राजनीति के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं. शायद इसके बीच में से कोई रास्ता निकल आए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

किसानों के हित में कृषि कानून
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो लोग बहुत पीछे छूट गए हैं. किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा के तमाम नेता किसानों के साथ वार्ता कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि कानून लाए हैं. यह कृषि कानून किसानों के लिए बहुत ही अच्छा है. मगर विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. किसानों की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता थी. यह है भी. किसानों ने इसी के चलते दूसरे प्रदेशों में कोई प्रदर्शन नहीं किया है.

पंचर साइकिल बचाएं सपाई, नहीं टूट जाएगी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा की पंचर साइकिल के साथ कुछ लोग दिखाई दिए हैं. सपा नेता अपनी पंचर साइकिल को बचाएं नहीं तो जनता टुकड़े-टुकड़े कर देगी. 2022 तक में भी उनका इसी तरह सफाया होगा. बीते दिनों 4 साल बाद अखिलेश यादव घर से अपने कुछ मित्रों के साथ निकले थे. वह कोई काम नहीं करते हैं. वह चाहते हैं कि लोगों को गुमराह करके, जातिवाद करके, लोगों को भड़का कर, बाहुबलियों के दम पर, अपराधियों के दम पर, माफियाओं के दम पर सरकार बना सकेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 2022 में 300 प्लस सीट लेकर के बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी.

आगरा के सर्किट हाउस में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की तमाम योजनाओं को गिनाया. किस तरह मेधावी छात्र, राष्ट्र रक्षक और अन्य तमाम लोगों के नाम पर योजनाएं चलाकर के तेजी से काम किया जा रहा है.

आगराः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने पांच विधानसभा के प्रस्तावित 4550.22 लाख रुपये के 50 विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से विपक्षियों पर जमकर जुबानी हमला बोला. कृषि कानून का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है.

आगरा में केशव प्रसाद मौर्य.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा के अखिलेश अखिलेश यादव को बुला लाएं. अचानक ही उन्हें धनिया का पत्ता और गाजर का पत्ता थमा दें तो उसमें अंतर नहीं बता पाएंगे. ऐसे लोग कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं, जिनका खेती-किसानी से कोई लेना-देना नहीं रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सिंचाई, निराई, गुड़ाई और मड़ाई कभी की नहीं. बस राजनीति के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं. शायद इसके बीच में से कोई रास्ता निकल आए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

किसानों के हित में कृषि कानून
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो लोग बहुत पीछे छूट गए हैं. किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा के तमाम नेता किसानों के साथ वार्ता कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि कानून लाए हैं. यह कृषि कानून किसानों के लिए बहुत ही अच्छा है. मगर विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. किसानों की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता थी. यह है भी. किसानों ने इसी के चलते दूसरे प्रदेशों में कोई प्रदर्शन नहीं किया है.

पंचर साइकिल बचाएं सपाई, नहीं टूट जाएगी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा की पंचर साइकिल के साथ कुछ लोग दिखाई दिए हैं. सपा नेता अपनी पंचर साइकिल को बचाएं नहीं तो जनता टुकड़े-टुकड़े कर देगी. 2022 तक में भी उनका इसी तरह सफाया होगा. बीते दिनों 4 साल बाद अखिलेश यादव घर से अपने कुछ मित्रों के साथ निकले थे. वह कोई काम नहीं करते हैं. वह चाहते हैं कि लोगों को गुमराह करके, जातिवाद करके, लोगों को भड़का कर, बाहुबलियों के दम पर, अपराधियों के दम पर, माफियाओं के दम पर सरकार बना सकेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 2022 में 300 प्लस सीट लेकर के बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी.

आगरा के सर्किट हाउस में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की तमाम योजनाओं को गिनाया. किस तरह मेधावी छात्र, राष्ट्र रक्षक और अन्य तमाम लोगों के नाम पर योजनाएं चलाकर के तेजी से काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.