ETV Bharat / state

आजम खान को सजा मिलने पर केशव देव मौर्य ने RSS और पुलिस को लेकर कही यह बात, देखिए Video - Azam Khan was punished

भड़काऊ भाषण के मामले में आजम खान को तीन साल की सजा मिलने पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस के इशारे पर कानून की धज्जियां उड़ाईं जा रही है.

etv bharat
केशव देव मौर्य
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 4:20 PM IST

आगरा: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा होने पर राजनीति गरमा रही है. विपक्षी दल के नेता इस पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं. आगरा में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को तीन साल की सजा और अर्थदंड लगाया है.

अब महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य इस पर भाजपा और आरएसएस को घेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है जो आजम खान को तीन साल की सजा हुई है. इससे अब उनकी विधानसभा की सदस्यता पर भी खतरा मंडरा रहा है. बाबा साहेब के द्वारा इस देश को एक संविधान दिया गया था जिसमें समानता थी लेकिन अब संविधान को तोड़ मरोड़ कर दो कानून बना दिए गए. आरएसएस के इशारों पर काम करने वालों के बयान से भले ही दंगा हो जाए, मॉबलीचिंग हो जाए या फिर लोगों की हत्या हो जाए लेकिन, उसके बाद भी पुलिस ऐसा काम करती है जिससे भाजपा के नेताओं को सजा न हो. न्यायपालिका में पुलिस की पैरवी सबसे अहम होती है. यूपी और केंद्र की सरकार अपने विरोधियों के हिसाब से पुलिस से पैरवी कराती है और साक्ष्य पेश कराती है.

जानकारी देते केशव देव मौर्य

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि कुछ दिन पहले एक भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगा था. इसमें एक वीडियो भी था, जिसमें भाजपा नेता मसाज करा रहे थे. इसमें पीड़िता को जेल भेज दिया गया लेकिन, बाद में भाजपा नेता को बरी कर दिया गया.

केशव देव मौर्य का आरोप है कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के मामले में पुलिस ने जो रचा है वो सबके सामने है जबकि पीड़िता चिल्लाती रही कि उससे कराया गया है. उससे फंसाने के लिए कहा गया था. इस पर भी पीड़िता को ही जेल भेज दिया गया. इस देश में बाबा साहेब के बनाए गए कानून की धज्जियां आरएसएस के इशारे पर उड़ाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का नुकसान नहीं कर पाएंगे चाचा शिवपाल: केशव देव मौर्य

आगरा: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा होने पर राजनीति गरमा रही है. विपक्षी दल के नेता इस पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं. आगरा में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को तीन साल की सजा और अर्थदंड लगाया है.

अब महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य इस पर भाजपा और आरएसएस को घेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है जो आजम खान को तीन साल की सजा हुई है. इससे अब उनकी विधानसभा की सदस्यता पर भी खतरा मंडरा रहा है. बाबा साहेब के द्वारा इस देश को एक संविधान दिया गया था जिसमें समानता थी लेकिन अब संविधान को तोड़ मरोड़ कर दो कानून बना दिए गए. आरएसएस के इशारों पर काम करने वालों के बयान से भले ही दंगा हो जाए, मॉबलीचिंग हो जाए या फिर लोगों की हत्या हो जाए लेकिन, उसके बाद भी पुलिस ऐसा काम करती है जिससे भाजपा के नेताओं को सजा न हो. न्यायपालिका में पुलिस की पैरवी सबसे अहम होती है. यूपी और केंद्र की सरकार अपने विरोधियों के हिसाब से पुलिस से पैरवी कराती है और साक्ष्य पेश कराती है.

जानकारी देते केशव देव मौर्य

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि कुछ दिन पहले एक भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगा था. इसमें एक वीडियो भी था, जिसमें भाजपा नेता मसाज करा रहे थे. इसमें पीड़िता को जेल भेज दिया गया लेकिन, बाद में भाजपा नेता को बरी कर दिया गया.

केशव देव मौर्य का आरोप है कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के मामले में पुलिस ने जो रचा है वो सबके सामने है जबकि पीड़िता चिल्लाती रही कि उससे कराया गया है. उससे फंसाने के लिए कहा गया था. इस पर भी पीड़िता को ही जेल भेज दिया गया. इस देश में बाबा साहेब के बनाए गए कानून की धज्जियां आरएसएस के इशारे पर उड़ाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का नुकसान नहीं कर पाएंगे चाचा शिवपाल: केशव देव मौर्य

Last Updated : Oct 28, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.