ETV Bharat / state

मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को दी मात - आगरा समाचार

आगरा पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच जिले के कस्बा शमसाबाद के हॉट मैदान में रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को पुलिस एकादश से मिले 201 रन के लक्ष्य को चार विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश विजयी रहा.

agra news
पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैच.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:13 AM IST

आगरा: आगरा पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच जिले के कस्बा शमसाबाद के हॉट मैदान में रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को पुलिस एकादश से मिले 201 रन के लक्ष्य को चार विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश विजयी रहा.

agra news
पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच.

पुलिस एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पुलिस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. पत्रकार एकादश की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नरेश परमार ने तीन विकेट, श्यामवीर सिंह, मनीष शर्मा दो विकेट और भानु प्रताप सिकरवार ने एक विकेट प्राप्त किया.

पत्रकार एकादश टीम ने जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की शुरुआत निराशाजनक रही. पत्रकार एकादश टीम के 3 विकेट महज 10 रन पर गिर गए. उसके बाद पारी को संभालते हुए अजय परिहार एवं सोमेंद्र ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अजय परिहार ने तीन गगनचुंबी छक्के और चार चौकों की सहायता से 14 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली. सोमेंद्र ने एक छोर को संभाले रखा और 85 रन का योगदान दिया. अंत में टीम को जीत तक पहुंचाने में नरेश धाकरे एवं नितेश जैन की भूमिका रही. विजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया. मैन ऑफ द मैच सोमेद्र सिंह को मिला.

आगरा: आगरा पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच जिले के कस्बा शमसाबाद के हॉट मैदान में रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश को पुलिस एकादश से मिले 201 रन के लक्ष्य को चार विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश विजयी रहा.

agra news
पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच.

पुलिस एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पुलिस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. पत्रकार एकादश की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नरेश परमार ने तीन विकेट, श्यामवीर सिंह, मनीष शर्मा दो विकेट और भानु प्रताप सिकरवार ने एक विकेट प्राप्त किया.

पत्रकार एकादश टीम ने जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की शुरुआत निराशाजनक रही. पत्रकार एकादश टीम के 3 विकेट महज 10 रन पर गिर गए. उसके बाद पारी को संभालते हुए अजय परिहार एवं सोमेंद्र ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अजय परिहार ने तीन गगनचुंबी छक्के और चार चौकों की सहायता से 14 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली. सोमेंद्र ने एक छोर को संभाले रखा और 85 रन का योगदान दिया. अंत में टीम को जीत तक पहुंचाने में नरेश धाकरे एवं नितेश जैन की भूमिका रही. विजेता खिलाड़ियों को समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे ने विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया. मैन ऑफ द मैच सोमेद्र सिंह को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.