आगरा: ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली अपनी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ सोमवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने ताज की खूबसूरती की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम किताबों में और फिल्मों में ताजमहल के फोटोग्राफ्स और वीडियोज देखा करते थे, लेकिन आज ताजमहल देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है.
ताजमहल की जमकर तारीफ की
- ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली अपनी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ सोमवार को ताजनगरी पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दोनों का स्वागत किया.
- शाम को जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल ताजमहल का दीदार करने पहुंचे, दोनों ताजमहल को देखकर बहुत खुश हुए.
- ताजमहल की पच्चीकारी और उसके स्थापत्य कला के नमूने को देखकर जॉन बैली और कैरल ने गाइड से ताजमहल का इतिहास जाना.
- जॉन बैली ने ताजमहल के कई एंगल से फोटोग्राफ्स लिए, इस दौरान जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल ने ताजमहल की जमकर तारीफ की.
- ताजमहल की विजिटर बुक पर दोनों ने लिखा, कि ताजमहल में बिताए गए घंटे बहुत ही मैजिकल थे. हमने ताजमहल को पास से देखा और उसके बारे में जाना इससे हम बहुत ही खुश हैं.
'हम किताबों में और फिल्मों में ताजमहल के फोटोग्राफ्स और वीडियोज देखा करते थे, लेकिन आज ताजमहल देखा तो बहुत ही अच्छा लग रहा है'.
- जॉन बैली, ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट