ETV Bharat / state

आगरा: पत्नी सहित ताजमहल का दीदार करने पहुंचे ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली

ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल लिटिलटन ने ताजमहल की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि ताजमहल में बिताया गया वक्त बहुत ही मैजिकल था.

पत्रकारों से बात करते ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली.
author img

By

Published : May 28, 2019, 4:39 AM IST

आगरा: ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली अपनी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ सोमवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने ताज की खूबसूरती की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम किताबों में और फिल्मों में ताजमहल के फोटोग्राफ्स और वीडियोज देखा करते थे, लेकिन आज ताजमहल देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है.

पत्रकारों से बात करते ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली.

ताजमहल की जमकर तारीफ की

  • ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली अपनी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ सोमवार को ताजनगरी पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दोनों का स्वागत किया.
  • शाम को जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल ताजमहल का दीदार करने पहुंचे, दोनों ताजमहल को देखकर बहुत खुश हुए.
  • ताजमहल की पच्चीकारी और उसके स्थापत्य कला के नमूने को देखकर जॉन बैली और कैरल ने गाइड से ताजमहल का इतिहास जाना.
  • जॉन बैली ने ताजमहल के कई एंगल से फोटोग्राफ्स लिए, इस दौरान जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल ने ताजमहल की जमकर तारीफ की.
  • ताजमहल की विजिटर बुक पर दोनों ने लिखा, कि ताजमहल में बिताए गए घंटे बहुत ही मैजिकल थे. हमने ताजमहल को पास से देखा और उसके बारे में जाना इससे हम बहुत ही खुश हैं.

'हम किताबों में और फिल्मों में ताजमहल के फोटोग्राफ्स और वीडियोज देखा करते थे, लेकिन आज ताजमहल देखा तो बहुत ही अच्छा लग रहा है'.
- जॉन बैली, ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट

आगरा: ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली अपनी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ सोमवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने ताज की खूबसूरती की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम किताबों में और फिल्मों में ताजमहल के फोटोग्राफ्स और वीडियोज देखा करते थे, लेकिन आज ताजमहल देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है.

पत्रकारों से बात करते ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली.

ताजमहल की जमकर तारीफ की

  • ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली अपनी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ सोमवार को ताजनगरी पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दोनों का स्वागत किया.
  • शाम को जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल ताजमहल का दीदार करने पहुंचे, दोनों ताजमहल को देखकर बहुत खुश हुए.
  • ताजमहल की पच्चीकारी और उसके स्थापत्य कला के नमूने को देखकर जॉन बैली और कैरल ने गाइड से ताजमहल का इतिहास जाना.
  • जॉन बैली ने ताजमहल के कई एंगल से फोटोग्राफ्स लिए, इस दौरान जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल ने ताजमहल की जमकर तारीफ की.
  • ताजमहल की विजिटर बुक पर दोनों ने लिखा, कि ताजमहल में बिताए गए घंटे बहुत ही मैजिकल थे. हमने ताजमहल को पास से देखा और उसके बारे में जाना इससे हम बहुत ही खुश हैं.

'हम किताबों में और फिल्मों में ताजमहल के फोटोग्राफ्स और वीडियोज देखा करते थे, लेकिन आज ताजमहल देखा तो बहुत ही अच्छा लग रहा है'.
- जॉन बैली, ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट

Intro:आगरा. ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली अपनी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ सोमवार को ताजनगरी पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एक होटल में जॉन बैली और कैरल का जोशीला स्वागत किया. फिर शाम को जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. दोनों ताजमहल को देखकर बहुत खुश हुए. करीब 2 घंटे उन्होंने ताजमहल में बिताए. इस दौरान वह ताज की खूबसूरती पर ऐसे मोहे कि, ताज महल को एकटक देखते रहे. जॉन बैली और कैरल ताजमहल को लेकर एक-दूसरे से बातचीत करते रहे. ताजमहल की पच्चीकारी और उसके स्थापत्य कला के नमूने को देखकर तमाम सवाल जॉन बैली और कैरल ने गाइड से की ताजमहल का इतिहास जाना. जॉन बैली ने ताजमहल के कई एंगल से फोटोग्राफ्स अपने मोबाइल में कैद किए. इस दौरान जॉन बैली और उनकी पत्नी कैरल खूब ताजमहल की खूबसूरती को लेकर आपस में गुफ्तगू करते रहे. ताजमहल की विजिटर बुक पर दोनों ने लिखा, कि, ताजमहल में बिताए गए घंटे बहुत ही मैजिकल थे. हमने ताजमहल को पास से देखा और उसके बारे में जाना इसे हम बहुत ही खुश हैं.


Body:जॉन बैली ने पत्नी कैरल के साथ डायना सीट पर बैठकर फोटो सेशन भी कराया. इसके साथ ही उन्होंने आगरा मेयर नवीन जैन और एडीएम एफआर रमेश चंद्र के साथ भी फोटो सेशन कराया. जॉन वैली और उनकी पत्नी सोमवार रात ताजनगरी में प्रवास करेंगे और सुबह आगरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मीडिया से बातचीत करने पर जान बैली ने कहा कि हम किताबों में और फिल्मों में ताजमहल के फोटोग्राफ्स और वीडियोज देखा करते थे. लेकिन आज ताजमहल देखा तो बहुत ही अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही दोनों ने ताजमहल की खूबसूरती को लेकर विजिटर बुक में भी कई कसीदे गढ़े हैं.


Conclusion:ऑस्कर एकेडमी के प्रेसिडेंट जॉन बैली की बाइट. कैरल लिटिलटन की बाइट.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.