आगरा: जनपद में शुक्रवार को एक दूध व्यापारी को टप्पेबाजों ने अपना शिकार बना लिया. टप्पेबाजों ने व्यापारी को लूट का भय दिखाकर कीमती आभूषण एक कागज की पुड़िया में रखवाए. दुकान आकर पुड़िया खोलने पर उसमें गिट्टी-पत्थर निकले. पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
उसमें से उन्होंने हाथ का कड़ा मुझे वापस दे दिया. मेरी स्कूटर की डिग्गी खुलवाकर कागज की पुड़िया उसमें रख दी और सुरक्षित जाने को बोल दिया. जब मैंने दुकान आकर उस कागज की पुड़िया को खोलकर देखा तो उसने कंकड़-गिट्टी रखे हुए थे. यह देखकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. इस बात की जानकारी मैने अपने बेटे सौरभ को दी. हमने दोनों बदमाशों की आस-पास तलाश भी की. लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चला. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना छत्ता में शिकायत दर्ज कराई है.
मामले में थाना छत्ता प्रभारी शेर सिंह का कहना हैं कि व्यापारी ने लिखित शिकायत दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. टप्पेबाजों का पता लगाने के लिए वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: बरेली में दो दिन से लापता युवक की हत्या, गांव के ही नदी के पास मिला शव