ETV Bharat / state

IT Raid In Agra: अखिलेश के सहपाठी मनु अलघ समेत चार शू एक्सपोर्टर्स ने 29 करोड़ रुपये सरेंडर किए - agra latest news

आगरा में चार शू एक्सपोर्टर के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई चौथे दिन जारी रही.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक शू एक्सपोर्टर्स ने अब तक 29 करोड़ रुपये (अघोषित आय) सरेंडर किए हैं.

आगरा में आयकर का छापा.
आगरा में आयकर का छापा.
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:11 PM IST

आगराः ताजनगरी में शू एक्सपोर्टर के ठिकानों पर शुक्रवार को चौथे दिन भी आयकर विभाग की टीमों (IT Team) की कार्रवाई जारी रही. आयकर विभाग की टीमों ने दो शू एक्सपोर्टर के यहां कार्रवाई करके लौट गई हैं. जबकि दो शू एक्सपोर्ट के यहां पर अभी कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को गुरूग्राम से अखिलेश यादव के करीबी मनु अलघ को लेकर उनके लाजपत कुंज स्थित आवास आई. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक शू एक्सपोर्टर्स ने अब तक 29 करोड़ रुपये (अघोषित आय) सरेंडर किए हैं. सरेंडर की गई रकम अभी और बढ़ेगी. विभाग को चार शू एक्सपोर्टर के यहां से रियल एक्टेट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के दस्तावेज मिले हैं.

दो शू एक्सपोर्टर्स के यहां से लौटी टीम
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीमें दिल्ली से आगरा आईं थीं. आयकर विभाग की टीमों ने आगरा में ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन समेत 12 स्थानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद आयकर विभाग की टीमें शू एक्सपोर्टर रूबी सहगल के विभव नगर आवास पर पहुंची थी. तभी से जिले में चार शूज एक्सपोर्टर के आवास, कार्यालय और फैक्ट्रियां समेत 12 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की टीमों का पूरा फोकस मनु अलघ पर है, क्योंकि वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नजदीकी हैं. शुक्रवार देर शाम शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा और शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के घर से आयकर विभाग की टीमें चली गईं. जबकि शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा और रूबी सहगल के यहां पर आयकर विभाग की टीमें डेरा डाले हुए हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक यहां पर भी कार्रवाई पूरी हो सकती है.

बैंक लॉकर भी खंगाले, मिले अहम दस्तावेज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर की टीमों ने आगरा के चारों शू एक्सपोर्टर के कार्यालय और आवास में दस्तावेज खंगाले हैं. टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश के सहपाठी व शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ के यहां पर आयकर विभाग की टीम ने ताला तोड़ने वाले को बुलाया था, उसने भी कई ताले तोड़े. जहां से भी अहम दस्तावेज मिले हैं. इसी तरह से मनु अलघ के करीबी शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा, शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा और शू एक्सपोर्टर रूबी सहगल के बैंक लॉकर भी खंगाले हैं.

यहां पर हुई आयकर की कार्रवाई
भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर, विभव नगर, समेत शू एक्सपोर्टर के कार्यालय और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही है. इनमें शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा की ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ की नोवा शूज और शूज एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा तारा इनोवेशन, राजेश उर्फ रूबी सहगल के कार्यालय व आवासों पर कार्रवाई चल रही है.

रात तक खत्म हो सकती है कार्रवाई
आयकर विभाग की टीमें चार दिन से चारों शू एक्सपोर्टर्स के यहां पर कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के अनुसार शू एक्सपोर्टर्स ने रिटर्न में अपनी आय बहुत कम दिखाई है. जबकि, इसकी तुलना में निवेश काफी अधिक है. अब टीम निवेश की रकम के बारे में छानबीन कर रही है. इतना ही नहीं, मुनाफा भी कम दिखाया है. इसके अलावा कई जगह एक विदेशी व्यक्ति का नाम भी सामने आया है. विभाग इस विदेशी व्यक्ति से दोस्ती के बारे में छानबीन कर रहा है.

आगराः ताजनगरी में शू एक्सपोर्टर के ठिकानों पर शुक्रवार को चौथे दिन भी आयकर विभाग की टीमों (IT Team) की कार्रवाई जारी रही. आयकर विभाग की टीमों ने दो शू एक्सपोर्टर के यहां कार्रवाई करके लौट गई हैं. जबकि दो शू एक्सपोर्ट के यहां पर अभी कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को गुरूग्राम से अखिलेश यादव के करीबी मनु अलघ को लेकर उनके लाजपत कुंज स्थित आवास आई. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक शू एक्सपोर्टर्स ने अब तक 29 करोड़ रुपये (अघोषित आय) सरेंडर किए हैं. सरेंडर की गई रकम अभी और बढ़ेगी. विभाग को चार शू एक्सपोर्टर के यहां से रियल एक्टेट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के दस्तावेज मिले हैं.

दो शू एक्सपोर्टर्स के यहां से लौटी टीम
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीमें दिल्ली से आगरा आईं थीं. आयकर विभाग की टीमों ने आगरा में ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन समेत 12 स्थानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद आयकर विभाग की टीमें शू एक्सपोर्टर रूबी सहगल के विभव नगर आवास पर पहुंची थी. तभी से जिले में चार शूज एक्सपोर्टर के आवास, कार्यालय और फैक्ट्रियां समेत 12 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की टीमों का पूरा फोकस मनु अलघ पर है, क्योंकि वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नजदीकी हैं. शुक्रवार देर शाम शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा और शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के घर से आयकर विभाग की टीमें चली गईं. जबकि शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा और रूबी सहगल के यहां पर आयकर विभाग की टीमें डेरा डाले हुए हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक यहां पर भी कार्रवाई पूरी हो सकती है.

बैंक लॉकर भी खंगाले, मिले अहम दस्तावेज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर की टीमों ने आगरा के चारों शू एक्सपोर्टर के कार्यालय और आवास में दस्तावेज खंगाले हैं. टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश के सहपाठी व शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ के यहां पर आयकर विभाग की टीम ने ताला तोड़ने वाले को बुलाया था, उसने भी कई ताले तोड़े. जहां से भी अहम दस्तावेज मिले हैं. इसी तरह से मनु अलघ के करीबी शू एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा, शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा और शू एक्सपोर्टर रूबी सहगल के बैंक लॉकर भी खंगाले हैं.

यहां पर हुई आयकर की कार्रवाई
भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर, विभव नगर, समेत शू एक्सपोर्टर के कार्यालय और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही है. इनमें शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा की ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ की नोवा शूज और शूज एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा तारा इनोवेशन, राजेश उर्फ रूबी सहगल के कार्यालय व आवासों पर कार्रवाई चल रही है.

रात तक खत्म हो सकती है कार्रवाई
आयकर विभाग की टीमें चार दिन से चारों शू एक्सपोर्टर्स के यहां पर कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के अनुसार शू एक्सपोर्टर्स ने रिटर्न में अपनी आय बहुत कम दिखाई है. जबकि, इसकी तुलना में निवेश काफी अधिक है. अब टीम निवेश की रकम के बारे में छानबीन कर रही है. इतना ही नहीं, मुनाफा भी कम दिखाया है. इसके अलावा कई जगह एक विदेशी व्यक्ति का नाम भी सामने आया है. विभाग इस विदेशी व्यक्ति से दोस्ती के बारे में छानबीन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.