आगराः ताजनगरी के आईएसबीटी (ISBT) का विकास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर होगा, जिससे लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने शनिवार को आईएसबीटी का निरीक्षण किया. इसके बाद यात्रियों से बातचीत कर उनसे सुविधाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान उनके साथ प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप मंत्री आशीष पटेल और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी (Higher Education Rajni Tiwari) भी मौजूद रही.
बता दें कि परिवहन ने शनिवार दोपहर आईएसबीटी पहुंचे. जहां उन्होंने आईएसबीटी स्थिति शौचालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. आईएसबीटी परिसर में सड़क पर गड्ढे देखकर परिवहन मंत्री ने उसे भरवाने के निर्देश दिया.
परिवहन मंत्री ने मीडिया से कहा कि आईएसबीटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगरा के आईएसबीटी को लोग देखना पसंद करेंगे. परिवहन मंत्री के निरीक्षण के दौरान आरटीओ पीके सिंह, आरएम अशोक कुमार, एसएम अनुराग यादव, एआरएम जयकरण सिंह, आइएसबीटी इंचार्ज चंद्रहंस, एसएसआई अनिल शर्मा मौजूद रहे.