ETV Bharat / state

इंटरनेशनल ताज महोत्सव 20 मार्च से, 50 रुपये रहेगी एंट्री फीस - इंटरनेशनल ताज महोत्सव

आगरा में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में ताज महोत्सव आयोजन की नई तिथि पर मुहर लग चुकी है.

इंटरनेशनल ताज महोत्सव
इंटरनेशनल ताज महोत्सव
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:00 AM IST

आगरा: इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में ताज महोत्सव आयोजन की नई तिथि पर मुहर लग चुकी है. कमिश्नर अमित गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ताज महोत्सव का सफल आयोजन किया जाए. विधानसभा चुनाव की वजह से ताज महोत्सव की तिथि बदली गई है. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है.

सन् 1992 से हर साल 18 से 27 फरवरी तक इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है. मगर, कोरोना संक्रमण के चलते सन् 2021 में ताज महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था. इस बार जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने नवंबर में ही ताज महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी थीं. मगर, जनवरी 2022 में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी. इसके चलते ताज महोत्सव की तिथियों में परिवर्तन किया गया. पहले भी विधानसभा चुनाव के चलते ताज महोत्सव की तिथियां बदल चुकी है.

दरअसल, ताज महोत्सव में देशभर से शिल्पी आते हैं. दस दिन तक आगरा मिनी भारत लगता है. यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ताज महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग सहित अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठकें और समीक्षाएं हो चुकी हैं. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने निर्देश पर ताज महोत्सव को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन हो चुका है. इसमें मेला स्थल व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा एवं यातायात समिति, स्टॉल आवंटन समिति, टिकट बिक्री व लेखा समिति, कलाकार या शिल्पी आवासीय व्यवस्था समिति, टेंडर समेत स्पॉन्सर संसाधन समिति शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : चौथे चरण में 60.68 फीसदी मतदान: वोटिंग में लखीमपुर खीरी सबसे आगे, पीलीभीत दूसरे नंबर पर...

आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता के निर्देश पर टेंडर हो गए हैं. ताज महोत्सव की थीम इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में ताजमहल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर शिल्पग्राम में होता है. ताज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से होते हैं. इसके साथ ही सूरसदन और सदर बाजार में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस बार ताजमहल की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताजमहल के रंग' है. एंट्री फीस रहेगी 50 रुपए.

जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों ने बैठक में फूड स्टॉल और स्थानीय स्थानीय स्तर के शिल्पी उद्यमियों को स्थल आवंटन में शुल्क की दर निर्धारित कर दी है. ताज महोत्सव देखने आने वाले विजिटर की 50 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट रहेगी. विदेशी पर्यटक और 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. मगर जो सैलानी 3 दिन तक मेले में शामिल होंगे उन्हें 300 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा. इसके साथ ही विजिटर्स के आवागमन के लिए सिटी बस ट्रांसपोर्ट की ओर से शटल बस का संचालन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में ताज महोत्सव आयोजन की नई तिथि पर मुहर लग चुकी है. कमिश्नर अमित गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ताज महोत्सव का सफल आयोजन किया जाए. विधानसभा चुनाव की वजह से ताज महोत्सव की तिथि बदली गई है. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' है.

सन् 1992 से हर साल 18 से 27 फरवरी तक इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है. मगर, कोरोना संक्रमण के चलते सन् 2021 में ताज महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था. इस बार जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने नवंबर में ही ताज महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी थीं. मगर, जनवरी 2022 में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी. इसके चलते ताज महोत्सव की तिथियों में परिवर्तन किया गया. पहले भी विधानसभा चुनाव के चलते ताज महोत्सव की तिथियां बदल चुकी है.

दरअसल, ताज महोत्सव में देशभर से शिल्पी आते हैं. दस दिन तक आगरा मिनी भारत लगता है. यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ताज महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग सहित अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठकें और समीक्षाएं हो चुकी हैं. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने निर्देश पर ताज महोत्सव को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन हो चुका है. इसमें मेला स्थल व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा एवं यातायात समिति, स्टॉल आवंटन समिति, टिकट बिक्री व लेखा समिति, कलाकार या शिल्पी आवासीय व्यवस्था समिति, टेंडर समेत स्पॉन्सर संसाधन समिति शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : चौथे चरण में 60.68 फीसदी मतदान: वोटिंग में लखीमपुर खीरी सबसे आगे, पीलीभीत दूसरे नंबर पर...

आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता के निर्देश पर टेंडर हो गए हैं. ताज महोत्सव की थीम इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में ताजमहल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर शिल्पग्राम में होता है. ताज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से होते हैं. इसके साथ ही सूरसदन और सदर बाजार में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस बार ताजमहल की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताजमहल के रंग' है. एंट्री फीस रहेगी 50 रुपए.

जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों ने बैठक में फूड स्टॉल और स्थानीय स्थानीय स्तर के शिल्पी उद्यमियों को स्थल आवंटन में शुल्क की दर निर्धारित कर दी है. ताज महोत्सव देखने आने वाले विजिटर की 50 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट रहेगी. विदेशी पर्यटक और 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. मगर जो सैलानी 3 दिन तक मेले में शामिल होंगे उन्हें 300 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा. इसके साथ ही विजिटर्स के आवागमन के लिए सिटी बस ट्रांसपोर्ट की ओर से शटल बस का संचालन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.