आगरा: जिले के खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन मकान में सेफ्टी टैंक में गिरने से मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बच्ची की मां सदमे में है. मामला थाना जगनेर क्षेत्र के गांव झारपुरा का है.
झारपुरा निवासी विजय गांव में नया मकान बनवा रहा है. वह मकान की तराई करने गया था. उसके पीछे चार साल की मासूम सृष्टि भी चली गई. विजय मकान की तराई कर रहा था कि अचानक उसे मासूम की याद आई. उसने इधर-उधर देखा, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दी. उसने आस-पास सभी जगह तलाशा. इसके बाद वह पुराने घर गया और घरवालों से बच्ची के बारे में पूछा.
यह भी पढ़ें: ललितपुर में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
अचानक बच्ची के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का कहीं भी पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने सेफ्टी टैंक की तरफ देखा तो वहां बच्ची का शव उतराता मिला. परिजन उसे टैंक से निकालकर चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया. मासूम सृष्टि की मौत से मां सदमे में है. सृष्टि विजय की दूसरी बेटी थी. बड़ी बेटी वीरा छह साल की है. विजय थ्रैसर पर कार्य करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप