आगरा: जिले के विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में घर के पीछे बने तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि बच्चा अपने माता-पिता की इकलौती संतान है.
जानें पूरा मामला
थाना बरहन के गांव डेरा बंजारे निवासी देवेंद्र के घर के पीछे एक तालाब बना हुआ है. जिसमें समस्त गांव का गंदा पानी इकट्ठा होता है. सोमवार शाम को देवेंद्र का दो वर्षीय इकलौता पुत्र नवीन खेलते खेलते तालाब में गिर गया. काफी देर ढूंढने के बाद जब नवीन घर पर नहीं मिला तो मां सरोज ने उसको ढूंढना शुरू किया. तब तक नवीन की तालाब में गिर कर मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. मृत बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं और नवीन अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था.