ETV Bharat / state

IT Raid in Agra: अखिलेश के करीबी मनु समेत 3 शू एक्सपोर्टर के यहां छापेमारी - SP National President Akhilesh Yadav

यूपी चुनाव के पहले आयकर विभाग (IT Raid) के ताबड़तोड़ एक्शन का सिलसिला कानपुर, कन्नौज के बाद आगरा में भी जारी है. ताजनगरी में आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा की ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ की नोवा शूज और शूज एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा तारा इनोवेशन के कार्यालय व आवासों पर छापेमारी की. शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं.

IT Raid in Agra
IT Raid in Agra
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:21 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में आयकर विभाग (IT Raid) के ताबड़तोड़ एक्शन का सिलसिला जारी है. कानपुर (Kanpur IT Raid), कन्नौज (Kannauj IT Raid) के बाद अब आगरा (Agra IT Raid) में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है.

ताजनगरी आगरा में आयकर की टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. जहां पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. आयकर की टीम ने शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा की ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ की नोवा शूज और शूज एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा तारा इनोवेशन के कार्यालय व आवासों पर छापेमारी की. शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ का कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है. वहीं, इनकम टैक्स टीम एक्सपोर्ट व्यवसाई रूबी सहगल के हाउस पर छापा मारा है. ताजगंज के विभव नगर क्षेत्र में सहगल हाउस पर सुबह से इनकम टैक्स टीम कार्रवाई जारी है. रूबी सहगल शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा के पार्टनर हैं.

सपा मुखिया के करीबी है मनु अलघ

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मनु अलघ करीबी हैं. शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के लाजपतकुंज स्थित आवास और नोवा शूज पर आयकर विभाग की टीम गेट बंद करके छापेमारी कर रही है. 6 सितंबर 2021 को पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने करीबी मनु अलघ की मां के निधन पर उससे मिलने आगरा आए थे. वहीं, आगरा में आईटी की छापेमारी से यहां के सपा नेताओं में खलबली मची हुई है.

तीनों शूज एक्सपोर्टर एक-दूसरे के करीबी
आयकर विभाग की टीम ने आगरा में जिन 3 शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा, मनु अलघ और मानसी चंद्रा के यहां छापेमारी की है. वे तीनों ही एक दूसरे के करीबी बताए जा रहे हैं. मानसी चंद्रा के पिता भी शू एक्सपोर्टर हैं.

सभी के फोन किए गए बंद
आयकर विभाग की टीम ने जिन 3 शू एक्सपोर्टर के यहां छापामारा है. वहां पर शू एक्सपोर्टर, उनके परिजन और प्रतिष्ठानों के जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल लेकर बंद करा दिए गए हैं. परिवार के सदस्य और शू कारोबारी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही प्रतिष्ठानों में भी किसी की आवा-जाही नहीं हो रही है. टीमें लगातार दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही पूछताछ में लगी हुई है.

अखिलेश के करीबी अजय चौधरी के पैतृक गांव में भी छापेमारी

बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के महरमपुर गांव में रहने वाले अजय चौधरी उर्फ संजू नोएडा में बड़े बिल्डर हैं और ACE कंपनी के चेयरमैन हैं. अजय चौधरी, सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव के काफी करीबी बताए जा रहे हैं. उनके पैतृक गांव महरमपुर स्थित फार्म हाउस में आईटी की टीम ने आज छापेमारी की. आयकर विभाग के 7 सदस्य पिछले 5 घंटे से छानबीन कर रहे हैं. साथ ही फार्म हाउस में मौजूद अजय चौधरी की मां और पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- सपा MLC पुष्पराज जैन के घर पांचवें दिन भी छापेमारी जारी, 50 लाख नकदी व लाखों के मिले सोने-चांदी के जेवरात

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में आयकर विभाग (IT Raid) के ताबड़तोड़ एक्शन का सिलसिला जारी है. कानपुर (Kanpur IT Raid), कन्नौज (Kannauj IT Raid) के बाद अब आगरा (Agra IT Raid) में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है.

ताजनगरी आगरा में आयकर की टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे भरतपुर हाउस, विजय नगर, लाजपत कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. जहां पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. आयकर की टीम ने शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा की ओम एक्सपोर्ट और आहूजा इंटरनेशनल, शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ की नोवा शूज और शूज एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा तारा इनोवेशन के कार्यालय व आवासों पर छापेमारी की. शूज एक्सपोर्टर मनु अलघ का कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है. वहीं, इनकम टैक्स टीम एक्सपोर्ट व्यवसाई रूबी सहगल के हाउस पर छापा मारा है. ताजगंज के विभव नगर क्षेत्र में सहगल हाउस पर सुबह से इनकम टैक्स टीम कार्रवाई जारी है. रूबी सहगल शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा के पार्टनर हैं.

सपा मुखिया के करीबी है मनु अलघ

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मनु अलघ करीबी हैं. शू एक्सपोर्टर मनु अलघ के लाजपतकुंज स्थित आवास और नोवा शूज पर आयकर विभाग की टीम गेट बंद करके छापेमारी कर रही है. 6 सितंबर 2021 को पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने करीबी मनु अलघ की मां के निधन पर उससे मिलने आगरा आए थे. वहीं, आगरा में आईटी की छापेमारी से यहां के सपा नेताओं में खलबली मची हुई है.

तीनों शूज एक्सपोर्टर एक-दूसरे के करीबी
आयकर विभाग की टीम ने आगरा में जिन 3 शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा, मनु अलघ और मानसी चंद्रा के यहां छापेमारी की है. वे तीनों ही एक दूसरे के करीबी बताए जा रहे हैं. मानसी चंद्रा के पिता भी शू एक्सपोर्टर हैं.

सभी के फोन किए गए बंद
आयकर विभाग की टीम ने जिन 3 शू एक्सपोर्टर के यहां छापामारा है. वहां पर शू एक्सपोर्टर, उनके परिजन और प्रतिष्ठानों के जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल लेकर बंद करा दिए गए हैं. परिवार के सदस्य और शू कारोबारी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही प्रतिष्ठानों में भी किसी की आवा-जाही नहीं हो रही है. टीमें लगातार दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही पूछताछ में लगी हुई है.

अखिलेश के करीबी अजय चौधरी के पैतृक गांव में भी छापेमारी

बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के महरमपुर गांव में रहने वाले अजय चौधरी उर्फ संजू नोएडा में बड़े बिल्डर हैं और ACE कंपनी के चेयरमैन हैं. अजय चौधरी, सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव के काफी करीबी बताए जा रहे हैं. उनके पैतृक गांव महरमपुर स्थित फार्म हाउस में आईटी की टीम ने आज छापेमारी की. आयकर विभाग के 7 सदस्य पिछले 5 घंटे से छानबीन कर रहे हैं. साथ ही फार्म हाउस में मौजूद अजय चौधरी की मां और पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- सपा MLC पुष्पराज जैन के घर पांचवें दिन भी छापेमारी जारी, 50 लाख नकदी व लाखों के मिले सोने-चांदी के जेवरात

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.