ETV Bharat / state

आगराः आलू की फसल में देखा पानी, किसान की सदमे में हुई मौत

यूपी के आगरा जिले में तेज बारिश से आलू फसल की में हुए नुकसान को देख कर एक किसान की सदमे में मौत हो गई. एसडीएम के आदेश पर लेखपाल ने मौका मुआयना किया. वहीं सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है.

etv bharat
मृतक के परिजन
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:02 AM IST

आगराः खंदौली थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी किसान कुंवर पाल (50) की मौत हो गई. कुंवर पाल खेत में फसल देखने गया था. खेत पर आलू की फसल में पानी देखकर चक्कर खाकर बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

किसान की सदमे में हुई मौत.
पहले हो चुका है नुकसान
खंदौली के खेरिया गांव निवासी 50 वर्षीय कुंवर पाल किसान थे. मृतक किसान कुंवर पाल के पास 175 बीघा खेत है. इसके अलावा बटाई पर भी खेती करते थे. परिवारी जनों के मुताबिक पिछले तीन वर्षों से आलू की फसल में लगातार हो रहे नुकसान से वह परेशान थे.


बटाई पर भी खेत लेकर किए थे आलू की खेती

मृतक किसान के परिजन रविंद्र सिंह ने बताया कि इस बार कुंवर पाल छोटे भाई महेश के साथ 100 बीघा खेत बटाई पर लेकर आलू की फसल की बुवाई थी. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से वह शुक्रवार दोपहर खेत पर गए थे. आलू की फसल को जलमग्न देखकर गश खाकर गिर पड़े. पास ही के खेत में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए चिकित्सकों के पास लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कुंवर पाल को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः-आगरा: ताजमहल देखने आई हॉलैंड की महिला पर्यटक की मौत, आज होगा पोस्टमार्टम


आर्थिक लाभ का मिला आश्वासन

मामले में मौके पर लेखपाल को भेजा गया और उनसे रिपोर्ट तलब की गई है. एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने बताया कि दैवीय आपदा और किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक लाभ दिलाया जाएगा.

आगराः खंदौली थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी किसान कुंवर पाल (50) की मौत हो गई. कुंवर पाल खेत में फसल देखने गया था. खेत पर आलू की फसल में पानी देखकर चक्कर खाकर बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

किसान की सदमे में हुई मौत.
पहले हो चुका है नुकसान
खंदौली के खेरिया गांव निवासी 50 वर्षीय कुंवर पाल किसान थे. मृतक किसान कुंवर पाल के पास 175 बीघा खेत है. इसके अलावा बटाई पर भी खेती करते थे. परिवारी जनों के मुताबिक पिछले तीन वर्षों से आलू की फसल में लगातार हो रहे नुकसान से वह परेशान थे.


बटाई पर भी खेत लेकर किए थे आलू की खेती

मृतक किसान के परिजन रविंद्र सिंह ने बताया कि इस बार कुंवर पाल छोटे भाई महेश के साथ 100 बीघा खेत बटाई पर लेकर आलू की फसल की बुवाई थी. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से वह शुक्रवार दोपहर खेत पर गए थे. आलू की फसल को जलमग्न देखकर गश खाकर गिर पड़े. पास ही के खेत में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए चिकित्सकों के पास लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कुंवर पाल को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः-आगरा: ताजमहल देखने आई हॉलैंड की महिला पर्यटक की मौत, आज होगा पोस्टमार्टम


आर्थिक लाभ का मिला आश्वासन

मामले में मौके पर लेखपाल को भेजा गया और उनसे रिपोर्ट तलब की गई है. एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने बताया कि दैवीय आपदा और किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक लाभ दिलाया जाएगा.

Intro:आगरा। आलू की फसल में पानी देख किसान की सदमे से मौत।
खंदौली में सदमे में किसान की मौत।
आलू की फसल में हुआ है नुकसान।
खेत में गश खाकर गिर गए थे किसान।
छोटे भाई संग मिलकर बटाई पर करते थे खेत।
Body:आगरा । तेज बारिश से हुए आलू फसल की मैं नुकसान को देख कर एक किसान की सदमे में मौत हो गई ।
बताया गया है मृतक किसान खेत में फसल देखने गए थे खेत पर आलू की फसल में पानी देखकर चक्कर खाकर बेहोश हो गए थे। अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।एसडीएम ने लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट प्रेषित कर आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
खंदौली के खेरिया गांव निवासी कुंवर पाल 50 वर्ष के किसान थे। मृतक किसान कुंवर पाल के पास 175 बीघा खेत है। इसके अलावा बटाई पर भी खेत करते थे। परिवारी जनों के मुताबिक पिछले 3 वर्ष से आलू की फसल में लगातार हो रहे नुकसान से वह परेशान थे इस बार उन्होंने छोटे भाई महेश के साथ 100 बीघा खेत बटाई पर लेकर आलू की फसल की थी। गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से वह शुक्रवार दोपहर खेत पर गए थे। आलू की फसल को जलमग्न देखकर गश खाकर गिर पड़े। पास ही के खेत में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए चिकित्सकों के पास लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


मौके पर लेखपाल को भेजा गया था। उनसे रिपोर्ट तलब की गई है। देविय आपदा और किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत आर्थिक लाभ दिलाया जाएगा।
ज्योति राय।
एसडीएम एत्मादपुरConclusion:बाइट। रविंद्र सिंह मृतक किसान के परिजन।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.