ETV Bharat / state

आगराः दबंगों ने श्मशान की जमीन पर ही किया कब्जा

यूपी के आगरा जिले के एक गांव में दबंगों ने श्मशान घाट की जमीन पर ही अवैध कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने सीएम, डीएम मानव अधिकार आयोग को शिकायती पत्र भेजकर श्मशान घाट की जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की है. उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 11:56 AM IST

एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते चमरौआ के ग्रामीण.
एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते चमरौआ के ग्रामीण.

आगराः जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौआ में श्मशान की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया है. ग्रामीणों ने एसडीएम बाह को बुधवार को शिकायती पत्र सौंपकर श्मशान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. उपजिलाधिकारी नेग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

श्मशान घाट की जमीन को बनाया खेत
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौआ के ग्रामीणों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि गांव में श्मशान की जमीन पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट की जमीन को पास के ही खेत वाले दबंगों ने अपने खेत में मिला लिया है. एक साल पहले हल्का लेखपाल पैमाइश कर जमीन की मुण्डी लगवा दी गई थी.

पैमाइश के लिए सरकारी कर्मचारियों ने मांगा सुविधा शुल्क
दबंगों द्वारा मुण्डी तोड़कर जमीन को दोबारा से अपने खेत में मिला लिया गया. शिकायत करने पर हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक 3 माह पूर्व मौके पर आए और ग्रामीणों से पैमाइश के लिए सुविधा शुल्क रुपये देने के लिए कहा. इस पर ग्रामीणों ने ने सुविधा शुल्क देने से मना कर दिया. ग्रामीणों का कहना है गांव में मृत व्यक्तियों के शवों को जलाने के लिए श्मशान घाट पर पर्याप्त स्थान नहीं बचा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सीएम से लेकर डीएम तक भेजा शिकायती पत्र
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंगों से जमीन से कब्जा हटाने के लिए कहा जाता है तो गाली गलौज के साथ मारपीट झगड़ा फसाद पर उतारू हो जाते हैं. शिकायतकर्ता महावीरी, रामनिवास, शिवकुमार, सतीश चंद्र, नानक, लव कुश, महेश, राम शंकर आदि ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, जिलाधिकारी आगरा सहित उप जिलाधिकारी बाह को शिकायत पत्र भेजकर श्मशान घाट की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को जांच कर श्मशान घाट की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है.

आगराः जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौआ में श्मशान की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया है. ग्रामीणों ने एसडीएम बाह को बुधवार को शिकायती पत्र सौंपकर श्मशान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. उपजिलाधिकारी नेग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

श्मशान घाट की जमीन को बनाया खेत
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौआ के ग्रामीणों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि गांव में श्मशान की जमीन पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट की जमीन को पास के ही खेत वाले दबंगों ने अपने खेत में मिला लिया है. एक साल पहले हल्का लेखपाल पैमाइश कर जमीन की मुण्डी लगवा दी गई थी.

पैमाइश के लिए सरकारी कर्मचारियों ने मांगा सुविधा शुल्क
दबंगों द्वारा मुण्डी तोड़कर जमीन को दोबारा से अपने खेत में मिला लिया गया. शिकायत करने पर हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक 3 माह पूर्व मौके पर आए और ग्रामीणों से पैमाइश के लिए सुविधा शुल्क रुपये देने के लिए कहा. इस पर ग्रामीणों ने ने सुविधा शुल्क देने से मना कर दिया. ग्रामीणों का कहना है गांव में मृत व्यक्तियों के शवों को जलाने के लिए श्मशान घाट पर पर्याप्त स्थान नहीं बचा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सीएम से लेकर डीएम तक भेजा शिकायती पत्र
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंगों से जमीन से कब्जा हटाने के लिए कहा जाता है तो गाली गलौज के साथ मारपीट झगड़ा फसाद पर उतारू हो जाते हैं. शिकायतकर्ता महावीरी, रामनिवास, शिवकुमार, सतीश चंद्र, नानक, लव कुश, महेश, राम शंकर आदि ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, जिलाधिकारी आगरा सहित उप जिलाधिकारी बाह को शिकायत पत्र भेजकर श्मशान घाट की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को जांच कर श्मशान घाट की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.