ETV Bharat / state

आगरा में अवैध खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास - tried to run over a tractor on police

उत्तर प्रदेश के आगरा में अवैध खनन माफिया ने पुलिस टीम पर बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की. पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए दो चालकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. दोनों चालक राजस्थान के निवासी हैं.

अवध खनन माफिया
अवध खनन माफिया
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:23 AM IST

आगरा: जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में बुधवार को राजस्थान सीमा पर अवैध खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की. माफिया दो ट्रैक्टर ट्रॉली में बालू लादकर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने तेज रफ्तार से उनपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर दो चालकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने 2 चालकों पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की.

थानाध्यक्ष ईश्वर तोमर ने बताया कि राजस्थान से अवैध खनन करके बालू लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली आने की सूचना मिली थी. बुधवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस ने भवनई पुल और भवनई चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान जगनेर-भवनई मार्ग पर दो ट्रैक्टर आते दिखाई दिए. इनके चालकों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए दोनों चालकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक रामनिवास (52) धौलपुर के थाना बसेड़ी क्षेत्र के खिडोरा, कंचनपुरी का रहने वाला है. वहीं, दूसरा राजकुमार (21) जिला धौलपुर के थाना सोने का गुर्जा के नयापुरा गांव का रहने वाला है. धौलपुर राजस्थान का जिला है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया. वहीं, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि दो चालक ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए. इन पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने वनकर्मियों को पीटा, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, जान बचाकर भागे

आगरा: जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में बुधवार को राजस्थान सीमा पर अवैध खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की. माफिया दो ट्रैक्टर ट्रॉली में बालू लादकर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने तेज रफ्तार से उनपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर दो चालकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने 2 चालकों पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की.

थानाध्यक्ष ईश्वर तोमर ने बताया कि राजस्थान से अवैध खनन करके बालू लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली आने की सूचना मिली थी. बुधवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस ने भवनई पुल और भवनई चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान जगनेर-भवनई मार्ग पर दो ट्रैक्टर आते दिखाई दिए. इनके चालकों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए दोनों चालकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक रामनिवास (52) धौलपुर के थाना बसेड़ी क्षेत्र के खिडोरा, कंचनपुरी का रहने वाला है. वहीं, दूसरा राजकुमार (21) जिला धौलपुर के थाना सोने का गुर्जा के नयापुरा गांव का रहने वाला है. धौलपुर राजस्थान का जिला है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया. वहीं, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि दो चालक ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए. इन पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने वनकर्मियों को पीटा, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, जान बचाकर भागे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.