आगरा: ताजनगरी में पुलिस ने हरियाणा से अवैध रूप से सप्लाई की जाने वाली शराब का जखीरा बरामद कर छह शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग एक करोड़ कीमत की 25 हजार शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना आरिफ अपने पुत्र के नाम से हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता था. इसका मुख्य काम शराब की हेराफेरी करना था.
- दो दिन पहले थाना सदर पुलिस को एक मकान से खड़े कंटेनर में 811 पेटी शराब बरामद हुई.
- इसके बाद शनिवार को भी पुलिस को एक गाड़ी से 600 पेटी शराब और बरामद हुई.
- रविवार को भी पुलिस ने 50 पेटी शराब बरामद की.
- पुलिस के अनुसार मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के तीन साथी अभी भी फरार हैं. आरोपी हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार तक सप्लाई करते थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार छह आरोपी आरिफ, सुहैल, शाहरुख, गौरव, श्यामसुन्दर और शिवा हैं.