आगरा: औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को खंदारी और कमला नगर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर जांच का अभियान चलाया. औषधि विभाग की टीम को खंदारी के एक मेडिकल स्टोर पर दवाएं नहीं मिलीं. टीम ने दवाओं की उपलब्धता शून्य होने पर लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की है, जबकि सुल्तानगंज की पुलिया के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवाओं के साथ अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. औषधि विभाग की टीम ने दवा विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि आगरा में आए दिन औषधि विभाग को मेडिकल स्टोर से अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिल रही थी, जिस पर शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम ने खंदारी और कमला नगर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया, जहां पर मेडिकल स्टोर संचालकों की घोर लापरवाही के साथ ही अवैध शराब की बिक्री पकड़ में आई.
औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक और आबकारी निरीक्षक राजेश सिंह ने शुक्रवार को खंदारी स्थित भगवती मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां दवाओं की उपलब्धता शून्य थी. इस पर औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है.
औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण में सुलतानगंज की पुलिया स्थित अंजली मेडिकल स्टोर में अवैध शराब की बिक्री पकड़ी गई है. इस पर विक्रेता रंजीत पुत्र अमर सिंह निवासी राया, (मांट, मथुरा) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि आगरा शहर और देहात में लगातार मेडिकल स्टोर से अवैध शराब की बिक्री की शिकायत औषधि विभाग और आबकारी विभाग को मिल रही हैं. एक फरवरी को नगला बूढ़ी के अवतार मेडिकल एवं सर्जिकल स्टोर पर अवैध शराब की बिक्री होते मिली थी, जिस पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया गया था.