आगरा: शहर के थाना खेरागढ क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति ने बीते रविवार की शाम जान दे दी. परिजनों ने उसे उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां, कई दिनों तक चली जिंदगी की जंग में आखिर वह हार गया और उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने गांव में शव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया.
मामला खेरागढ़ थाना क्षेत्र के दूधाधारी चौकी अंतर्गत सालेहनगर का है. 35 वर्षीय व्यक्ति नेम सिंह पुत्र वीरी सिंह उर्फ बीरबल ने बीते रविवार देर शाम को जान देने की कोशिश की थी.
युवक के इस आत्मघाती कदम की जानकारी से परिजनों में घड़बड़ाहट हो गई. आनन फानन में उसे उपचार के लिए आगरा ले जाया गया. परिजनों ने उसे आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां कई दिनों तक चले उपचार के बाद युवक जिंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई. परिजन उसके शव को गांव ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया.
परिजनों के मुताबिक नेम सिंह की पत्नी चित्रा अपने मायके गोंदपुरा, मथुरा में चार माह से रह रही थी. बताया जा रहा है कि नेम सिंह का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके कारण वह पति के पास नहीं आ रही थी. इससे उसने परेशान होकर उसने जान दे दी.
मृतक नेम सिंह के दो बेटियां भी हैं. नेम सिंह की मृत्यु की जानकारी पर उसके ससुराल पक्ष के लोग भी आ गए. मृतक के परिजनों की ससुराल पक्ष के लोगों से कहा सुनी भी हुई. थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार ने बताया कि युवक आग से जल गया था, उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः फतेहपुर में माफिया अतीक अहमद के करीबी के घर पर चला बुलडोजर