आगरा: तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने पहले कर्जदार को कर्ज के बदले पत्नी दे दी और जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे तीन बार तलाक बोल दिया.
पत्नी को दिया तीन तलाक-
मामला थाना ताजगंज अंतर्गत कोल्हाई मोहल्ले का है. पति ने पत्नी को तलाक देने का कारण बताते हुए कहा कि अब तू बूढ़ी हो गयी है. तुझे तलाक देकर नई शादी करुंगा. पीड़िता ने तीन तलाक का मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाते हुए उसकी तीन तलाक की तहरीर को दरकिनार करते हुए मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
कर्ज के बदले दे रहा था पत्नी-
पीड़िता की शादी उस्मान से 19 साल पहले हुई थी. उसके छह बच्चे हैं, जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है. पीड़िता के अनुसार उसका पति उस्मान बच्चों की शादी और अन्य तमाम खर्चों के लिए करीब सात लाख कर्ज ले चुका था. कर्जदार के तगादे पर उसने अपनी पत्नी को कर्जदार के साथ जाने का आदेश दे दिया. जब उसने मना किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. फिर उसे तीन तलाक दे दिया.
पढ़ें:- हापुड़ः दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने दिया ट्रिपल तलाक
जब पीड़िता ने इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि वह बूढ़ी हो गयी है और अब वह जवान लड़की से शादी करेगा. पीड़िता ने जब पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने उसकी तीन तलाक की तहरीर को किनारे रख मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया. परेशान पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाई है. डे-ऑफिसर एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए.