ETV Bharat / state

परिजनों के साथ मिलकर पति ने की पत्नी की पिटाई, मायके पक्ष ने कराई एफआईआर - जांच में जुटी आगरा पुलिस

यूपी के आगरा में पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पत्नी की पिटाई की. यही नहीं पिटाई के बाद पति पत्नी को सड़क पर फेंककर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पीड़िता के परिजनों ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है.

थाना अछनेरा
थाना अछनेरा
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:29 PM IST

आगराः थान अछनेरा में विवाहिता के साथ ससुरालियों द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है. पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की लाठी-डंडों और तंमचे के बट से जमकर पीटा. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को ससुराल पक्ष के लोग अछनेरा रायभा मार्ग पर फेंक कर फरार हो गए. राहगीर जब शुक्रवार सुबह रोड पर टहलने वाले निकले तो महिला सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी मिला. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

महिला ने बताई अपबीती
थाना अछनेरा के रायभा-अछनेरा के मार्ग पर सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राहगीरों को सड़क पर एक महिला बेहोशी की हालत में मिली. राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी अछनेरा में उपचार के लिये भेजा. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालियों और उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है, जिसकी वजह से उसे यह चोटें आई हैं. पीड़ित महिला की ससुराल गांव विलोनी थाना कंचनपुर धौलपुर राजस्थान में हैं.

यह भी पढ़ेंः ससुराल में धरने पर बैठी विवाहिता को पीटा

घायल बेटी की सूचना पर मिलने पर परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे. वहां महिला का हाल जानने के बाद मायके पक्ष ने ससुरालजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आगराः थान अछनेरा में विवाहिता के साथ ससुरालियों द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है. पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की लाठी-डंडों और तंमचे के बट से जमकर पीटा. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को ससुराल पक्ष के लोग अछनेरा रायभा मार्ग पर फेंक कर फरार हो गए. राहगीर जब शुक्रवार सुबह रोड पर टहलने वाले निकले तो महिला सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी मिला. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

महिला ने बताई अपबीती
थाना अछनेरा के रायभा-अछनेरा के मार्ग पर सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राहगीरों को सड़क पर एक महिला बेहोशी की हालत में मिली. राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी अछनेरा में उपचार के लिये भेजा. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालियों और उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है, जिसकी वजह से उसे यह चोटें आई हैं. पीड़ित महिला की ससुराल गांव विलोनी थाना कंचनपुर धौलपुर राजस्थान में हैं.

यह भी पढ़ेंः ससुराल में धरने पर बैठी विवाहिता को पीटा

घायल बेटी की सूचना पर मिलने पर परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे. वहां महिला का हाल जानने के बाद मायके पक्ष ने ससुरालजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.