आगराः थाना मलपुरा क्षेत्र में मंगलवार देर शाम पत्नी ने तालाब में छलांग लगा दी तो बचाने के लिए भी पति तालाब में कूद गया. देर रात तक पुलिस और गोताखोर दोनों को तलाश करते रहे परंतु सफलता नहीं मिली. इसके बाद पीएसी 15 जवान बुधवार की सुबह 8:00 बजे गांव पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 10 बजे पीएसी ने पति-पत्नी का शव तलाब से निकाल लिया. मलपुरा पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि ब्लॉक बिचपुरी की ग्राम पंचायत घड़ी दौलता में बहादुर सिंह अपनी पत्नी दीपा के साथ मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहा था. बहादुर सिंह को 3 माह का बेटा एवं 2 वर्ष की बेटी है. बहादुर सिंह एवं उसकी पत्नी दीपा की मौत के बाद अब बच्चों के सिर से माता-पिता का एक साथ साया उठ गया है.
गौरतलब है कि देर रात तक जब हादुर सिंह अपनी पत्नी दीपा का शव तालाब से नहीं मिले तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आगरा जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. क्षेत्राधिकारी अछनेरा में ग्रामीणों को ठोस आश्वासन पर समझा-बुझाकर जाम खुलवाया था.
रात का अंधेरा और घना कोहरा होने के चलते गोताखोरों को दोनों का शब्द तालाब में खोजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा देर रात जब सफलता नहीं मिली तो निर्णय लिया गया कि सुबह एक बार फिर पीएसी के गोताखोरों से दोनों को निकलवाने का प्रयास किया जाएगा और बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे दोनों के शव बाहर निकाले गए.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का यूपी के इन जिलों में दौरा आज, ये है कार्यक्रम
परिवार एवं ग्रामीणों के अनुसार दीपा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. काफी समय से दीपा का इलाज चल रहा था. बहादुर सिंह के ताऊ छीतरिया ने बताया है कि दीपा का इलाज चल रहा था और मंगलवार देर शाम लगभग 5:30 बजे अचानक दीपा घर से निकलकर गांव के तालाब में जा कूद गई. यह देख उसका पति भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए तालाब में जा कूदा. सूचना पर थाना मलपुरा प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी अपनी फोर्स के साथ तालाब पर ही दोनों को खोजने में जुट गए और उन्होंने डेरा डाल लिया. बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे दोनों के शव बाहर निकलते ही जहां पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं परिवार में कोहराम मच गया.