आगरा: सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी कद्दावर नेता एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव का सोमवार को आगरा में आलीशान होटल कुर्क किया गया है. सपा नेता जुगेंद्र और उसके भाई बड़े भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव जेल में हैं. अब सोमवार को उनके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है. इससे पहले भी दोनों भाइयों और उनके परिजन के नाम से खरीदी गयी प्रॉपर्टी कुर्क की जा चुकी है.
बता दें कि एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के परिवार का सपा सरकार में दबदबा था. दोनों भाइयों की एटा की राजनीति में तूती बोलती थी. सपा सरकार में सैफई और लखनऊ में उनका सिक्का चलता था. जब सन् 2017 में यूपी में सत्ता परिवर्तन हुआ फिर भी दोनों भाइयों का रसूख कम नहीं हुआ. भाजपा सरकार में 2021 में दोनों भाइयों के खिलाफ सख्ती शुरू हुई.
एटा और पुलिस टीम ने सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव का आगरा के भगवान टॉकीज चौराहा के पास स्थित आलीशान होटल नीलकंठ कुर्क कर दिया. पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. आगरा में इनकी अन्य प्राॅपर्टी पहले ही कुर्क की जा चुकी हैं. अभी भी पुलिस और प्रशासन की टीमें आगरा में दोनों भाईयों की प्राॅपर्टी खंगाल रही हैं जो अवैध तरीके से कमाए गए रुपये से खरीदी गई हैं.
बता दें कि सपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को 9 मार्च को मथुरा के जैत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 9 अप्रैल 2022 को आगरा से सपा नेता के बड़े भाई व सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था.
दबंग सपा नेता भाइयों के विरुद्ध अवैध कब्जों को लेकर संपत्ति ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है. उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमें लिखे जा रहे हैं. सन् 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद दोनों भाइयों पर शिकंजा पूरी तरह कस जा रहा है. इसके चलते ही 18 अप्रैल 2022 को एटा की कोतवाली नगर में दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मुकदमे के बाद ही एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने 17 जून 2022 को दोनों की तमाम चल-अचल संपत्तियां कुर्क करने का आदेश दिया था. पुलिस और प्रशासन की टीमें एटा से लेकर फर्रुखाबाद, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद में उनकी संपत्तियां कुर्क कर चुकीं हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद और भाई अशरफ दाखिल