ETV Bharat / state

'रिंकू के हत्यारो को दें फांसी, मुआवजा भी मिले' - Rinku Sharma murdered

यूपी के आगरा में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी और परिजनों को मुआवजा देने के साथ नौकरी देने की मांग की है. इस संंबंध में उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है.

रिंकू के हत्यारो को फांसी देने की मांग, मिलें मुआवजा
रिंकू के हत्यारो को फांसी देने की मांग, मिलें मुआवजा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 2:38 PM IST

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा. इस ज्ञापन में दिल्ली में हुई हिंदूवादी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने और रिंकू के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने और नौकरी देने की मांग की गई है.

ये है पूरा मामला

दिल्ली के मंगोलपुरी में हिंदूवादी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड तूल पकड़ता चला जा रहा है. इसी क्रम में हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर देश के हर तहसील मुख्यालय पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. आगरा की एत्मादपुर तहसील पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार सराह अशरफ को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के लोग हिंदू समुदाय के युवकों पर लगातार हमले कर रहे हैं. उनकी हत्या भी कर रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को निधि समर्पण अभियान के तहत चंदा इकट्ठा करने और जय श्री राम का नारा लगाने के विरोध में समुदाय विशेष के युवकों ने घर में घुसकर रिंकू शर्मा की हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस अब इस मामले को आपसी विवाद बताकर टालना चाहती है.

ये बोले हिंदूवादी

हिंदूवादियों का कहना था कि दिल्ली में पिछले 2 वर्षों से हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. उनकी हत्याएं भी की जा रही हैं. इसके बाद भी दिल्ली सरकार शांत है. इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, जिला संयोजक अनुज ठाकुर, मनोज बघेल, अमित चौहान, शैलेंद्र यादव, सुभाष, ध्रुव, गौरव, अमरदीप, रौनक, मनोज आदि हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा. इस ज्ञापन में दिल्ली में हुई हिंदूवादी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने और रिंकू के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने और नौकरी देने की मांग की गई है.

ये है पूरा मामला

दिल्ली के मंगोलपुरी में हिंदूवादी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड तूल पकड़ता चला जा रहा है. इसी क्रम में हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर देश के हर तहसील मुख्यालय पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. आगरा की एत्मादपुर तहसील पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार सराह अशरफ को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के लोग हिंदू समुदाय के युवकों पर लगातार हमले कर रहे हैं. उनकी हत्या भी कर रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को निधि समर्पण अभियान के तहत चंदा इकट्ठा करने और जय श्री राम का नारा लगाने के विरोध में समुदाय विशेष के युवकों ने घर में घुसकर रिंकू शर्मा की हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस अब इस मामले को आपसी विवाद बताकर टालना चाहती है.

ये बोले हिंदूवादी

हिंदूवादियों का कहना था कि दिल्ली में पिछले 2 वर्षों से हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. उनकी हत्याएं भी की जा रही हैं. इसके बाद भी दिल्ली सरकार शांत है. इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, जिला संयोजक अनुज ठाकुर, मनोज बघेल, अमित चौहान, शैलेंद्र यादव, सुभाष, ध्रुव, गौरव, अमरदीप, रौनक, मनोज आदि हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.