आगरा: ताजनगरी के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मुडियापुरा में खेलते समय सरकारी नलकूप के पास बनी पुलिया पर 2 वर्षीय मासूम गिर पड़ा और जमीन के नीचे के पाइपलाइन में फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पाइपलाइन को तोड़कर बच्चे को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार आगरा के गांव मुडियापुरा में शनिवार को दोपहर लोकेंद्र का करीब 2 वर्षीय बेटा तरुण सरकारी नलकूप की पुलिया के पास खेल रहा था. तभी अचानक मासूम पुलिया हौद में गिर पड़ा और पानी के साथ पाइपलाइन में जमीन के अंदर चला गया. अपने बच्चे को ना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया. कुछ अन्य बच्चों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिस पर तत्काल परिजनों ने नलकूप को बंद किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया और जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाइप लाइन में फंसे बालक को अचेत अवस्था में बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- पत्नी मायके गई तो पति ने लगा ली फांसी, परिवार में मचा कोहराम
वहीं, चिकित्सकों के मुताबिक पाइप लाइन में दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई. जबकि मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी इंचार्ज जरार लोकेश सिसौदिया ने बताया कि बच्चा खेलते समय नलकूप की पानी की पुलिया में गिर गया. पाइप लाइन में फंसने से उसकी मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप