आगरा. मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर शुक्रवार दोपहर एक पर्यटक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. पहले पर्यटक ने बिना टिकट ताजमहल के ईस्ट गेट से एंट्री ली. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के कर्मचारी ने रोका तो पर्यटक ने दुर्व्यवहार किया.
इसके बाद जब रायल गेट के पास एएसआई के शिफ्ट इंचार्ज ने रोका तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया. हंगामा किया. इतना ही नहीं, एएसआई के कार्यालय में पहुंचकर भी हंगामा किया. मेज का शीशा तोड़ दिया.
इस पर ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान और एएसआई अधिकारी मौके पर जमा हो गए. पर्यटक ने हंगामा और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की. इस पर एएसआई ने स्थानीय थाना पुलिस और पर्यटन थाना पुलिस को बुला लिया.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएसी के असिस्टेंट कमांडेंट जगजीवन शर्मा अपने परिवार के साथ ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचा. परिवार में चार सदस्य थे. असिस्टेंट कमांडेंट जगजीवन शर्मा बिना टिकट परिजन सहित एंट्री करने लगा. इसका एएसआई कर्मचारी ने विरोध किया. इस पर असिस्टेंट कमांडेंट जगजीवन शर्मा ने एएसआई कर्मचारी के साथ अभद्रता व गाली गलौज की.
यह भी पढ़ें : विवाहिता की संदिग्ध मौत पर बवाल, जान बचाकर भागी पुलिस
कर्मचारी ने इसकी जानकारी शिफ्ट इंचार्ज को दी. शिफ्ट इंचार्ज ने जब असिस्टेंट कमांडेंट और उसके परिजन को रायल गेट पर रोका तो उसने वहां भी अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी और हंगामा किया.
इससे पर्यटकों में भी खलबली मच गई. ताज सुरक्षा में लगे हुए एएसआई के कर्मचारियों के साथ ही सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए. जैसे-तैसे समझा-बुझाकर असिस्टेंट कमांडेंट जगजीवन शर्मा को एएसआई के रॉयल गेट पर स्थित कार्यालय में लेकर पहुंचे जहां पर उसने फिर हंगामा किया.
कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मेज का शीशा तोड़ दिया. एएसआई कर्मचारियों को धमकाने के साथ ही गाली गलौज की. इस पर एसआई के अधिकारियों ने पर्यटन थाना पुलिस और ताजगंज थाना पुलिस को भी सूचना दी.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि इस बारे में असिस्टेंट कमांडेंट जगजीवन शर्मा के खिलाफ वरिष्ठ संरक्षण सहायक अमरनाथ गुप्ता ने स्थानीय थाना में शिकायत दी है ताकि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सके