आगराः जिले के थाना जगदीशपुरा अन्तर्गत अवधपुरी के कलवाई कब्रिस्तान के पास खुलेआम गांजे का कारोबार चल रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक खुलेआम गांजा बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि एसएसपी बबलू कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि किसी भी जगह जुआ, सट्टा, अवैध चरस गांजा बेचने वालो पर कार्रवाई की जाए. लेकिन यहां एसएसपी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं.
नशे के कारोबारी को नहीं पुलिस का डर
जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि मुझे पुलिस का डर नहीं है. युवक ने बताया कि वह पुलिस को भी पैसा देता है. पैसे देने के कारण पुलिस उसे कुछ नहीं कहती. रोजाना में यहीं गांजा बेचने आता हूं.
पुलिस की चंद कदम दूरी पर नशे का कारोबार
कलवाई कब्रिस्तान से चौकी का फासला चंद कदमों की दूरी पर है. लेकिन एसएसपी द्वारा थाना चौकी को निर्देशित करने के बावजूद अवैध नशा बेचने वालों का कारोबार फल-फूल रहा है.