ETV Bharat / state

15 दिन में 6 बार हुई बारिश, ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान - rain and hailstorm in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए समस्या बन गई है. जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

आगरा में बारिश और ओलावृष्टि.
आगरा में बारिश और ओलावृष्टि.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:00 AM IST

आगरा: ताजनगरी के कुछ क्षेत्रों में सोमवार की रात मौसम ने एक बार फिर से अचानक करवट बदल ली. खेरागढ़ विधानसभा इलाके में दिन भर तेज धूप छाई रहने के बाद शाम होते ही अचानक से तेज हवाएं चलने लगी और बादल घिर आए. देखते ही देखते तेज गड़-गड़ाहट के साथ एकाएक बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. करीब आधा घंटे से अधिक हुई बारिश ने जहां मौसम के मिजाज को बदल दिया. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल पर बुरा असर पड़ा.

इसे भी पढ़ें-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में 21 से 24 तक मार्च बदला रहेगा मिजाज

पंद्रह दिनों में 6 बार हो चुकी है बारिश
खेरागढ़ विधानसभा स्थित तांतपुर क्षेत्र में पंद्रह दिनों के अंदर सोमवार को छठी बार बारिश हुई. प्रत्येक तीन दिन छोड़कर हुई बारिश और ओलावृष्टि की मार से अब किसान बेहद परेशान हो चले हैं. खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल के अलावा दलहन और तिलहन की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बारिश और हवा से गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है. खेतों में गिरे गेहूं की फसल देख किसान मायूस हैं. किसानों का कहना है यदि इसी तरह बारिश होती रही तो रबी की फसल खेतों में खराब होकर सड़ने लगेगी और वो इसकी मार नहीं झेल पाएंगे. फसल की बर्बादी देख किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं.

आगरा: ताजनगरी के कुछ क्षेत्रों में सोमवार की रात मौसम ने एक बार फिर से अचानक करवट बदल ली. खेरागढ़ विधानसभा इलाके में दिन भर तेज धूप छाई रहने के बाद शाम होते ही अचानक से तेज हवाएं चलने लगी और बादल घिर आए. देखते ही देखते तेज गड़-गड़ाहट के साथ एकाएक बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. करीब आधा घंटे से अधिक हुई बारिश ने जहां मौसम के मिजाज को बदल दिया. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल पर बुरा असर पड़ा.

इसे भी पढ़ें-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में 21 से 24 तक मार्च बदला रहेगा मिजाज

पंद्रह दिनों में 6 बार हो चुकी है बारिश
खेरागढ़ विधानसभा स्थित तांतपुर क्षेत्र में पंद्रह दिनों के अंदर सोमवार को छठी बार बारिश हुई. प्रत्येक तीन दिन छोड़कर हुई बारिश और ओलावृष्टि की मार से अब किसान बेहद परेशान हो चले हैं. खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल के अलावा दलहन और तिलहन की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बारिश और हवा से गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है. खेतों में गिरे गेहूं की फसल देख किसान मायूस हैं. किसानों का कहना है यदि इसी तरह बारिश होती रही तो रबी की फसल खेतों में खराब होकर सड़ने लगेगी और वो इसकी मार नहीं झेल पाएंगे. फसल की बर्बादी देख किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.