आगराः मकर संक्रांति के बाद मौसम ने अचानक से करवट ली है. बुधवार शाम को आसमान में बादल छा गए और रातभर जिले में बूंदाबांदी होती रही. सर्द हवा से बढ़ी ठंड के साथ ही रातभर टिप-टिप बारिश के बाद गुरुवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है.
जिले में पिनाहट और कागारौल में ओले भी गिरे हैं, जिससे किसान खासा परेशान हैं और उनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं. बारिश और ओले से आलू, सरसों, गेहूं, फूलगोभी सहित अन्य तमाम फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि गुरुवार को जिले में भारी बारिश होगी. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को हजारों बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे. अभी भी शहर में बादल छाए हुए हैं, इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई हैं.
बारिश गेहूं की फसल के लिए भले ही फायदेमंद है, लेकिन ओला गिरना सरसों, आलू और दूसरी फसलों के लिए नुकसानदायक है. किसान रामनिवास ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश से हमारी आलू, गेहूं, सरसों और फूल गोभी की फसल के लिए नुकसानदायक है. किसान जवाहर सिंह का कहना है कि यह बारिश सबसे ज्यादा आलू के लिए नुकसानदायक है.
मौसम केंद्र लखनऊ का पूवार्नुमान है कि 16 से 18 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. 18 से 20 जनवरी तक घना कोहरा छाने का भी पूवार्नुमान है.